स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Saturday 19 April 2025 05:52:55 PM
लखनऊ। बहुजन समाज के सामाजिक संगठन ‘युवा साथी टीम’ और स्मारक समिति ने अंबेडकर स्मारक पार्क गोमतीनगर लखनऊ पर बाबासाहब डॉ भीमराव रामजी आंबेडकर जयंती मनाई, जिसमें खासतौर से युवक-युवतियों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया, बाबासाहब को श्रद्धासुमन अर्पित किए और उसके बाद दिनभर विशाल भंडारा चला। बहुजन समाज के उत्थान में लंबे समय से जुटी ‘युवा साथी टीम’ की महिला साथी कोर कमांडर रेखा आर्या और उनकी साथियों ने बाबासाहब के अनुयायियों का बड़ा शिविर लगाया हुआ था, जिसमें सुबह से ही बड़ी संख्या में अनुयायियों का आना-जाना और आंबेडकर जयंती पर एक-दूसरे को बधाईयां देने वालों का तांता लगा था। भागीदारों ने बाबासाहब के जीवनवृत्त से जुड़े विचारों और कार्यक्रमों पर अपने विचार साझा किए, भव्य रैली निकाली एवं भोजनस्वरूप प्रसाद जल ग्रहण किया। बाबासाहब के जन्मदिन की बधाई और भोजन एवं मिष्ठान वितरण का कार्यक्रम देर रात्रि तक चलता रहा।
‘युवा साथी टीम’ और स्मारक समिति ने आंबेडकर जयंती उत्सव पर विशाल भंडारे का आयोजन ‘युवा साथी टीम’ के सदस्यों, स्मारक समिति लखनऊ एवं समाजसेवियों ने बाबासाहेब के बताए ‘पे बैक टू सोसाइटी’ के माध्यम से संपन्न किया। भव्य रैली में युवाओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया और बहुजन समाज को बाबासाहब के पदचिन्हों पर चलने केलिए प्रेरित किया। आयोजन में युवतियों की भागीदारी उल्लेखनीय है, जिन्होंने न केवल आंबेडकर जयंती कार्यक्रम को भव्य बनाया, अपितु बहुजन समाज की प्रगति केलिए बाबासाहब के संदेशों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प दिलाया। बहुजन समाज के युवक-युवतियों की सामाजिक जागरुकता पर फोकस था और उनकी प्रेरणा के पीछे बाबासाहब के विचार थे। आंबेडकर स्मारक पर बाबासाहब का जन्मोत्सव भव्य था। बहुजन समाज के जाने-माने समाज सुधारक और विचारक वहां पहुंचे, जिन्होंने युवक-युवतियों का आह्वान किया कि वे अपने घर और समाज को बाबासाहब की शिक्षाओं से अवगत कराएं और बच्चों को शिक्षा ग्रहण कराएं, एक-दूसरे का सहयोग करें। ‘युवा साथी टीम’ की कोर कमांडर रेखा आर्या ने जन्मोत्सव कार्यक्रम को सफल बनाने केलिए आभार व्यक्त किया।