स्वतंत्र आवाज़
word map

भारत-यूएस में विमानवाहक प्रौद्योगिकी पर चर्चा

दिल्ली और गोवा में भारत-यूएस संयुक्त कार्य समूह की अहम बैठकें

विमान वाहक पोत संचालन एवं तकनीकी पहलुओं पर करेंगे सहयोग

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 20 May 2025 05:50:35 PM

india-us discuss aircraft carrier technology

नई दिल्ली। भारत और अमरीका केबीच रक्षा प्रौद्योगिकी और व्यापार पहल के अंतर्गत गठित विमानवाहक पोत प्रौद्योगिकी सहयोग पर भारत-अमरीका संयुक्त कार्यसमूह की 13 से 16 मई 2025 तक भारत में 8वीं बैठक हुई। इस दौरान अमरीका के विमानवाहक पोत कार्यक्रम के कार्यकारी अधिकारी रियर एडमिरल केसी मोटन के नेतृत्व में छह सदस्यीय अमरीकी प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली और गोवा में विभिन्न रक्षा प्रतिष्ठानों का दौरा किया। संयुक्त कार्य समूह बैठक का उद्घाटन सत्र 13 मई को नई दिल्ली में हुआ था, जिसकी सह अध्यक्षता भारत के सहायक नियंत्रक विमानवाहक पोत परियोजनाएं रियर एडमिरल विशाल बिश्नोई ने की थी।
भारत-अमरीका संयुक्त कार्यसमूह की बैठक में अमरीका के रियर एडमिरल केसी मोटन ने संयुक्त कार्यसमूह के महत्व और पिछले 10 वर्ष में हुई प्रगति पर प्रसन्नता व्यक्त की। विमान वाहक पोत के बारेमें उपयोगी सूचना साझा किए जाने पर दोनों पक्षों ने भारत-अमरीका संयुक्त कार्यसमूह के उल्लेखनीय कार्यों की सराहना की। बैठक में विमानवाहक पोत प्रौद्योगिकी के विभिन्न पहलुओं की भविष्य सहयोग योजनाओं पर चर्चा केबाद एक संयुक्त वक्तव्य भी जारी किया गया। गोवा में हुई बैठक में भारतीय नौसेना के विमानन विशेषज्ञों केसाथ विमानवाहक पोत संचालन और तकनीकी पहलुओं पर पेशेवराना चर्चा हुई। यह महत्वपूर्ण बैठक विमानवाहक पोत प्रौद्योगिकी क्षेत्रमें दोनों देशों केबीच सहयोग की दृष्टि से परस्‍पर लाभकारी रही।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]