स्वतंत्र आवाज़
word map

एनएमडीसी व आईआईटी कानपुर में समझौता

मजबूत साइबर सुरक्षा और डिजिटल प्रौद्योगिकियों को बढ़ावा

उद्योग और शैक्षणिक सहयोग का एक ऐतिहासिक कदम

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 6 December 2025 04:37:38 PM

nmdc signs mou with iit kanpur

नई दिल्ली। भारत के सबसे बड़े लौह अयस्क उत्पादक एनएमडीसी ने उद्योग-शैक्षणिक सहयोग को और मजबूत बनाने केलिए एक ऐतिहासिक पहल करते हुए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर केसाथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। इस पहल केतहत एनएमडीसी के प्रचालनों में साइबर सुरक्षा के क्षेत्रोंमें नई पहल की सुविधा प्रदान करने और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और मशीन लर्निंग (एमएल) सहित आधुनिक डिजिटल प्रौद्योगिकियों को बढ़ावा दिया जाएगा। समझौता ज्ञापन पर एनएमडीसी की ओर से सत्येंद्र राय अधिशासी निदेशक (डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन) और प्रोफेसर अशोक डे डीन आर एंड डी आईआईटी कानपुर ने प्रोफेसर मनिंद्र अग्रवाल निदेशक आईआईटी कानपुर, एनएमडीसी के वरिष्ठ अधिकारियों और आईआईटी कानपुर के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए।
साझेदारी के माध्यम से एनएमडीसी साइबर सुरक्षा जोखिम आकलन, नीति, शासन और अनुपालन समर्थन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग एकीकरण और उन्नयन, सुरक्षा संचालन और घटना प्रतिक्रिया, क्षमता निर्माण, ज्ञान साझा करना, संयुक्त अनुसंधान और नवाचार जैसे प्रमुख क्षेत्रोंमें आईआईटी कानपुर केसाथ काम करेगा। एनएमडीसी और आईआईटी कानपुर संयुक्त रूपसे प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करेंगे, अनुसंधान गतिविधियां करेंगे, पायलट परियोजनाएं चलाएंगे और प्रूफ-ऑफ-कॉन्सेप्ट समाधान विकसित करेंगे। अमिताभ मुखर्जी अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक एनएमडीसी ने इस अवसर पर कहाकि यह समझौता एनएमडीसी के व्यापक परिचालन पारिस्थितिकी तंत्रमें आईआईटी कानपुर की उन्नत अनुसंधान क्षमताओं को समाहित करेगा। उन्होंने कहाकि यह समझौता डिजिटल रूपसे मजबूत और भविष्य केलिए तैयार खनन संगठन बनने की एनएमडीसी की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]