स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Friday 18 April 2025 01:41:25 PM
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दाऊदी बोहरा समुदाय के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की और संसद में पारित वक्फ क़ानून को अपने समुदाय का पूर्ण समर्थन दिया है। दाऊदी बोहरा समुदाय के प्रतिनिधियों ने प्रधानमंत्री से कहाकि मुस्लिम समाज के सरमाएदारों ने वास्तव में देश की वक्फ सम्पत्तियों पर जबरन अवैध कब्जे और बड़े-बड़े घोटाले किए हुए हैं, वक्फ सम्पत्ति बताकर सामान्य मुसलमानों की ही जमीने हड़पी हुई हैं, नए वक्फ क़ानून से वक्फ के ठेकेदार बौखला गए हैं, नए वक्फ क़ानून पर मुसलमानों को उकसाकर भड़काकर सांप्रदायिक सद्भाव को खत्म करने में लगे हैं, जबकि आम मुसलमान नए वक्फ क़ानून से बहुत खुश है और उसे उम्मीद हैकि अब उसे न्याय मिल सकेगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले दाऊदी बोहरा समुदाय ने वक्फ संशोधन अधिनियम लाने केलिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया और आभार व्यक्त किया है। प्रतिनिधिमंडल में मुस्लिम समाज के व्यापारिक नेता, पेशेवर चिकित्सक, शिक्षक और समुदाय के प्रमुख प्रतिनिधि शामिल थे। दाऊदी बोहरा समुदाय के प्रतिनिधियों ने प्रधानमंत्री को वक्फ के नामपर हुए और हो रहे अत्याचारों और उनका सामना करने में अपने संघर्षों को बतायाकि किस तरह उनके समुदाय के सदस्यों की संपत्तियों पर वक्फ ने गलत तरीके से दावा किया और हड़पा है। दाऊदी बोहरा समुदाय ने प्रधानमंत्री से कहाकि उसकी लंबे समय से वक्फ क़ानून में बदलाव की मांग थी। प्रतिनिधियों ने दाऊदी बोहरा समुदाय और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लंबे समय से चले आ रहे विशेष संबंध और उनके लिए हुए सकारात्मक कार्यों की भी चर्चा की।
दाऊदी बोहरा समुदाय के प्रतिनिधियों ने अपने समुदाय केलिए नए वक्फ अधिनियम के लाभों की चर्चा करते हुए कहाकि नया वक्फ क़ानून न केवल अल्पसंख्यकों केलिए, बल्कि अल्पसंख्यकों के भीतर मुसलमानों केलिए लाभकारी है। उन्होंने कहाकि भारत ने सदैव दाऊदी बोहरा समुदाय की पहचान को पनपने दिया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वे समावेश की भावना महसूस करते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्ष 2047 तक विकसित भारत की परिकल्पना की चर्चा भी हुई। दाऊदी बोहरा समुदाय के प्रतिनिधियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकसित भारत की प्रतिबद्धता और हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। प्रतिनिधियों ने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की प्रशंसा की, जो इस पहलू पर ध्यान केंद्रित करता हैकि सच्चा विकास जनसामान्य पर केंद्रित होना चाहिए। दाऊदी बोहरा प्रतिनिधियों ने आत्मनिर्भर भारत, एमएसएमई आदि केलिए समर्थन जैसी कई अनुकरणीय पहलों पर कहाकि ये विशेष रूपसे छोटे व्यवसायों केलिए बहुत सहायक हैं। बोहरा प्रतिनिधियों ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ और नारी शक्ति को सशक्त बनाने जैसे उपायों की भी प्रशंसा की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दाऊदी बोहरा प्रतिनिधियों से बातचीत में नए वक्फ क़ानून लाने के पीछे अपनी वर्षों की मेहनत का उल्लेख किया। उन्होंने वक्फ के कारण लोगों को होनेवाली कठिनाइयों की चर्चा करते हुए कहाकि इस क़ानून को लाने के पीछे एक प्रमुख कारण यह थाकि प्रचलित वक्फ व्यवस्था से सबसे अधिक महिलाएं विशेष रूपसे विधवाएं पीड़ित थीं। प्रधानमंत्री ने दाऊदी बोहरा समुदाय केसाथ अपने मजबूत संबंधों को स्मरण किया। उन्होंने सामाजिक कल्याण की दिशामें काम करने की समुदाय की परंपराओं की प्रशंसा की, जिसे वे वर्षों से देख रहे हैं। उन्होंने वक्फ क़ानून को लाने में समुदाय के विशेष योगदान कोभी रेखांकित किया। नरेंद्र मोदी ने कहाकि जब वक्फ संशोधन बिल लाने की दिशामें काम शुरू हुआ तो सबसे पहले जिन लोगों से उन्होंने इस बारेमें चर्चा की तो उनमें से एक सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन थे, जिन्होंने वक्फ क़ानून की विभिन्न बारीकियों के बारेमें विस्तृत सुझाव देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस अवसर पर केंद्रीय संसदीय कार्य और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री किरेन रिजिजू भी उपस्थित थे।