स्वतंत्र आवाज़
word map

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐतिहासिक शहर जेद्दा पहुंचे

सऊदी अरब के लड़ाकू विमानों ने आकाश में किया ऐतिहासिक स्वागत

सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस के निमंत्रण पर दो दिवसीय राजकीय यात्रा

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 22 April 2025 04:37:31 PM

prime minister narendra modi reached the historic city of jeddah

जेद्दा/ नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के निमंत्रण पर आज सऊदी अरब की दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर ऐतिहासिक शहर जेद्दा पहुंचे, जहां जेद्दा हवाई अड्डे पर उन्हें 21 तोपों की सलामी दी गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सऊदी अरब के लड़ाकू विमानों ने आकाश में सऊदी अरब की ओर से अनोखा और ऐतिहासिक स्वागत किया, प्रधानमंत्री के विमान को सऊदी एयरस्पेस में प्रवेश करते ही जेद्दा तक सुरक्षा प्रदान की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सऊदी अरब रवानगी से पहले एक वक्तव्य जारी करके सऊदी अरब की यात्रा की जानकारी साझा की। उन्होंने कहाकि भारत, सऊदी अरब केसाथ अपने पुराने और ऐतिहासिक संबंधों को बहुत महत्व देता है, जिसने हाल के वर्षों में रणनीतिक गहराई और गति हासिल की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहाकि भारत-सऊदी अरब ने रक्षा, व्यापार, निवेश, ऊर्जा और लोगों केबीच संबंधों के क्षेत्रोंमें पारस्परिक रूपसे लाभकारी और ठोस साझेदारी विकसित की है। उन्होंने कहाकि क्षेत्रीय शांति, समृद्धि, सुरक्षा और स्थिरता को बढ़ावा देने केलिए हमारी साझा दिलचस्पी और प्रतिबद्धता है। उन्होंने बतायाकि इस एक दशक में यह सऊदी अरब की उनकी तीसरी यात्रा है और ऐतिहासिक शहर जेद्दा की पहली यात्रा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहाकि मैं स्ट्रैटजिक पार्टनरशिप काउंसिल की दूसरी बैठक में भाग लेने और 2023 में मेरे भाई प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान की भारत की राजकीय यात्रा की तरह सऊदी की अपनी राजकीय यात्रा को सफल बनाने केलिए उत्सुक हैं। उन्होंने कहाकि वे सऊदी अरब में जीवंत भारतीय समुदाय से मिलेंगे, जो दोनों देशों केबीच सेतु हैं और सांस्कृतिक एवं मानवीय संबंधों को मजबूत करने में अनुकरणीय एवं बहुत बड़ा योगदान देते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अरब न्यूज़ को दिए साक्षात्कार में भारत और सऊदी अरब केबीच बढ़ते संबंधों का उल्‍लेख किया है। नरेंद्र मोदी ने सऊदी अरब को एक विश्वसनीय मित्र और रणनीतिक सहयोगी बताते हुए 2019 में सामरिक भागीदारी परिषद के गठन केबाद से द्विपक्षीय संबंधों के महत्वपूर्ण विस्तार पर बल दिया।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]