भारत में फीफा अंडर-17 विश्व कप की तैयारीस्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Wednesday 30 September 2015 05:16:30 AM
नई दिल्ली। केंद्रीय युवा कार्य और खेल मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने फीफा अंडर-17 विश्व कप के लिए स्थानीय आयोजन समिति की पहली बोर्ड मीटिंग की शुरूआत की। बैठक को संबोधित करते हुए सर्बानंद सोनोवाल ने सभी भागीदारों से एक टीम के रूप में कार्य करने और प्रतियोगिता को शानदार सफलता दिलाने के लिए बेहतरीन प्रयास करने के लिए कहा। उन्होंने भारत में पहली बार आयोजित होने वाले फुटबाल विश्व कप को सरकार की ओर से पूरे सहयोग का आश्वासन दिया।
बैठक में एआईएफएफ के अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए भारत में फुटबाल के विकास के लिए विश्व कप की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने समारोह को सफल बनाने के लिए सभी पक्षों से सहयोग की अपील की। बैठक में खेल सचिव राजीव यादव ने विश्व कप की तैयारियों को लेकर केंद्र सरकार के पक्ष को रखा, जिसके बाद गोवा, कोच्चि, गुवाहाटी और कोलकाता के प्रतिनिधियों ने विभिन्न स्थानों पर कार्य की प्रगति के बारे में जानकारी दी। भारत में पहली बार सिंतबर-अक्टूबर 2017 में फीफा अंडर-17 विश्व कप का आयोजन किया जा रहा है और शुरूआत में दिल्ली, मुंबई, गोवा, कोच्चि, कोलकाता और गुवाहाटी का चयन प्रतियोगिता के लिए किया गया है।