स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
नई दिल्ली। पीएचडी चैम्बर के अध्यक्ष सतीश बगरोडिया ने केंद्र में स्थिर सरकार का स्वागत करते हुए आशा की है कि इससे देश को तेजी से मंदी के दौर से उबरने और निवेश का अनुकूल वातावरण विकसित होगा। पीएचडी चैंबर की और से एक बयान में उन्होंने संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की अध्यक्ष सोनिया गांधी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को बधाई दी। उन्होंने कहा कि देश की आर्थिक प्रगति के लिए राजनीतिक स्थिरता की जरूरत होती है जो इस बार यूपीए के शानदार प्रदर्शन से संभव हुई है। उन्होंने कहा कि सुधारों की एक नई लहर का सूत्रपात होगा और आगे व्यापार करने के लिए एक अनुकूल वातावरण तैयार होगा। चैंबर नई सरकार को पूरा सहयोग देगा और उम्मीद की जाती है कि नई सरकार और उद्योग मिलकर देश को अर्थव्यवस्था के कठिन समय से बाहर निकालने में सफल होंगे।