स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अमर सिंह की किडनी खराब हो गई है। वे दूसरी किडनी लगवाने के लिए सिंगापुर गए हैं। समाजवादी पार्टी की विज्ञप्ति में बताया गया है कि उनके साथ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव, समाजवादी पार्टी सांसद जया बच्चन और जयाप्रदा भी सिंगापुर गई हैं। अमर सिंह को गुर्दा प्रत्यारोपण लोकसभा चुनाव के पहले ही कराना था लेकिन उसे इन चुनावों में प्रचार कार्य करने के कारण आपरेशन स्थगित करा दिया था। गुर्दा प्रत्यारोपण सिंगापुर के एक अस्पताल में होना है। अमर सिंह इससे पूर्व भी अपने इलाज के सिलसिले में विदेश गए थे। सिंगापुर जाने के समय दिल्ली के हवाई अड्डे पर उनके शुभचिंतक और समाजवादी पार्टी के प्रमुख नेता उपस्थित थे जिन्होंने उनके लिए शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर लौटने की शुभकामनाएं दीं।