स्वतंत्र आवाज़
word map

'सच्चर कमेटी का इस्तेमाल घातक'

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

कलराज मिश्र

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कलराज मिश्र ने कहा है कि कांग्रेस रंगनाथ मिश्र और उससे पहले सच्चर कमेटी का उपयोग करके मुस्लिम मतों के लिय अत्यन्त घातक राजनीति कर रही है। रंगनाथ मिश्र आयोग की सदस्य सचिव आशा दास ने स्वयं नोट आफ डिसेन्ट लिखा है कि जब इस्लाम और ईसाई में जाति नहीं है तो जातिगत आरक्षण कैसा? मुस्लिम को आरक्षण देने का अर्थ है कि हिन्दू, पिछड़े और एससी/एसटी का अधिकार छीनना।
कलराज मिश्र ने भाजपा मुख्यालय पर संवाददाताओं से कहा कि महिला आरक्षण बिल में मुस्लिम महिलाओं को आरक्षण देने की मांग देश की संसद और विधानसभाओं में मजहबी आरक्षण की बुनियाद रख देगी। मुझे यह इसलिये याद आ रहा है क्योंकि इसी लखनऊ में 1916 में कांग्रेस ने पृथक मुस्लिम निर्वाचन क्षेत्रों की मांग मानी थी। यही आगे विभाजन का कारण बनी। इससे पूर्व सच्चर कमेटी ने सेना तक में मुस्लिमों की गिनती मांगी थी जो सेना के विरोध के कारण संभवन नहीं हो सकी।
भाजपा उपाध्यक्ष ने कहा कि सच्चर कमेटी की प्रोसीडिंग को यदि आप पढ़ें तो उसमें यहां तक कहा गया है कि एससी/एसटी के लिये आरक्षित सीटों में यदि मुस्लिम संख्या 20 प्रतिशत अधिक हो तो उसे मुस्लिमों के लिये आरक्षित कर दिया जाये। इस संदर्भ में बिहार और बंगाल के कुछ क्षेत्रों के उदाहरण भी दिये गए हैं। सच्चर कमेटी के मुस्लिम सदस्यों ने आईएसआरओ और डीआरडीओ में भी मुस्लिमों की संख्या जाननी चाही थी। यह पत्र डिस्पैच से खुद राजेन्द्र सच्चर ने वापस करवाया।
यूपीए सरकार एवं उसके समर्थक रह चुकी एसपी और बीएसपी मुस्लिमों को नौकरी में आरक्षण, उच्च शिक्षा में आरक्षण फिर पृथक मुस्लिम महिला सीटों की मांग के साथ-साथ गरीबों को मिलने वाले बैंक ऋण तक को साम्प्रदायिक रंग दे चुकी हैं। प्रधानमंत्री यहां तक कह चुके हैं कि आतंकवाद में फंसे समुदाय विशेष के लिये स्पेशल कोर्ट की व्यवस्था हो। Muslims should have first right over the national resources कहने वाली यूपीए सरकार से देश क्या अपेक्षा कर सकता है? कांग्रेस देश में पृथकता वाद बढ़ाती है। जैसे जम्मू और कश्मीर में कांग्रेस पीडीपी गठबंधन सरकार प्रस्ताव पारित करती है कि यदि कोई कश्मीरी महिला गैर कश्मीरी से विवाह करे तो जमीन पर उसका हक खत्म हो जाएगा। असम में सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के बावजूद वहां बांग्लादेशियों को बसाया जा रहा है। महाराष्ट्र के केवल भाजपा शिवसेना का वोट काटने के लिये कांग्रेस ने राज ठाकरे को बढ़ावा दिया, मायावती ने आज तक अपने राजनैतिक विरोधियों के मुकाबले कितने आतंकवादियों पर पोटा लगाया? एसपी, बीएसपी और कांग्रेस भ्रष्टाचार के प्रतीक हैं। सोनिया गांधी ने बोफोर्स के घेरे में आए क्वात्रोची को छुड़वाया है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]