स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
देहरादून। मंगलवार को ड्रीम हिल्स संस्था ने एसजीआरआर कालेज में ईको दिवाली मनाने का संदेश दिया और कालेज से कारगी होते हुए बंजारावाला तक जागरूकता रैली निकाली। इस अवसर पर डॉ महावीर सिंह मेहता ने भी छात्रों को सम्बोधित किया और रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। ड्रीम हिल्स के अध्यक्ष संजय रावत ने कालेज के छात्रों के साथ यह कार्यक्रम रखा था। इस मौके पर कालेज के सभी छात्रों ने भी आतिशबाजी रहित दिवाली मनाने का संकल्प लिया और कालेज के प्राचार्य डॉ विनय आनन्द बौड़ाई का आर्शीवाद प्राप्त किया। संजय रावत ने बंजरावाला चौक पर लोगों को संदेश दिया कि वह आतिशबाजी रहित दिवाली मनाएं। रात 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक आतिशबाजी करना पर्यावरण संरक्षण अधिनियम, 1986 के अन्तर्गत भी दण्डनीय है। उन्होंने कहा कि युवाओं को आगे बढ़कर सामाजिक दायित्व निभाना होगा। उन्होंने कहा कि दिवाली पर्व के दिन भी संस्था से जुडे़ युवा और स्कूल-कॉलेज के छात्र क्षेत्र में लोगों के घर-घर जाकर जागरूक करेंगे कि वह कोई आतिशबाजी न करें। संस्था के प्रदेश तेजपाल नेगी ने दीपावली पर शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर कॉलेज के छा़त्र संघ अध्यक्ष अनिल तड़ियाल, महासचिव नरेश भट्ट, सुशील भारद्वाज सहित संस्था से जुड़े छात्र मौजूद थे।