स्वतंत्र आवाज़
word map

बहुसंख्यकों का हो रहा है अपमान-भाजपा

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस, बसपा और सपा पर अल्पसंख्यकवाद बढ़ाने और बहुसंख्यक हिन्दू समुदाय को दोयम दर्जे का नागरिक बनाने का आरोप लगाते हुए कहा है कि इन तीनो दलों ने साम्प्रदायिक वोट बैंक के लोभ में राष्ट्रवादी संगठनों और हिन्दू नेताओं के विरूद्ध अभियान चला रखा है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और विधान परिषद के सदस्य हृदयनारायण दीक्षित ने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार ने विकास योजनाओं में भी अल्पसंख्यकवाद चलाया हुआ है। सपा ने अल्पसंख्यक तुष्टीकरण के लिये ही श्रीराम जन्मभूमि मुकदमें में न्यायालय के भी निर्णय की आलोचना की है। प्रधानमंत्री ने भी देश के संसाधनों पर मुसलमानों का पहला हक बताया था और इसी नीति के चलते केन्द्र ने भगवा आतंकवाद और हिन्दू संगठनों को आतंकवादी सिद्ध करने का अभियान चला रखा है।

प्रवक्ता ने कहा कि अल्पसंख्यक वोट बैंक को लेकर तीनो दलों में गलाकाट प्रतिस्पर्धा है। तीनो दल उन्हें रिझाने के लिये संवैधानिक मर्यादाएं भी तोड़ रहे हैं। लेकिन समुदाय विशेष के अराजक तत्वों और आतंकी तत्वों को शह देने वाले कुख्यात माफिया तत्वों के विरूद्ध जुबान नहीं खोलते। राज्य सरकार उनके विरूद्ध कोई कार्रवाई भी नहीं करती। हिन्दू समुदाय के लोग अपने सामान्य उत्सव और मूर्ति विसर्जन के कार्यक्रमों में भी मार खाते हैं। राज्य पुलिस बहुसंख्यक समुदाय को ही उत्पीड़ित कर रही है। प्रवक्ता ने संघ के वरिष्ठ पदाधिकारियों को विभिन्न घटनाओं में फंसाने की केन्द्र सरकार की कार्रवाई को सुनियोजित षडयंत्र बताया है और कहा है कि केन्द्र जेहादी आतंकवाद सिमी और हूजी की कारगुजारियों से देश की जनता का ध्यान हटाने के लिये ही हिन्दू नेताओं और हिन्दू संगठनों को आरोपित कर रहा है। केन्द्र की दृष्टि में असली आतंकी सेकुलर हैं और राष्ट्रवादी हिन्दू संगठन साम्प्रदायिक।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]