स्वतंत्र आवाज़
word map

प्रधानमंत्री से जेडी वेंस परिवार की स्नेहपूर्ण भेंट

राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रम्प की भारत यात्रा को लेकर नरेंद्र मोदी उत्सा​हित!

मेक अमरीका ग्रेट अगेन और 2047 तक विकसित भारत लक्ष्य पर चर्चा

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 22 April 2025 01:10:44 PM

jd vance family's affectionate meeting with the prime minister

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्तराज्य अमरीका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, उनकी पत्नी उषा वेंस और उनके बच्चों की प्रधानमंत्री आवास दिल्ली में गर्मजोशी से मेजबानी की। प्रधानमंत्री के साथ जेडी वेंस परिवार की यह मुलाकात मधुरता और अपनत्व से सराबोर दिखी। प्रधानमंत्री ने जेडी वेंस के तीनों बच्चों को लाड़-प्यार किया, उन्हें प्रधानमंत्री आवास दिखाया और उन्हें मोर पंख जैसे प्यारे उपहार भी भेंट किए। उपराष्ट्रपति जेडी वेंस भारत की आधिकारिक यात्रा पर हैं, लेकिन ऐसा लग रहा जैसेकि वे घर पर अपने परिवार से मिल रहे हों, ऐसे प्यारे पल तस्वीरों में कैद हो गए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उपराष्ट्रपति जेडी वेंस केसाथ बातचीत में जनवरी में वाशिंगटन डीसी की अपनी यात्रा और राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रम्प केसाथ अपनी उपयोगी चर्चा को याद किया। इस चर्चा में भारत और अमरीका केबीच घनिष्ठ सहयोग केलिए रूपरेखा तैयार की गई थी, जिसमें मेक अमरीका ग्रेट अगेन और 2047 तक भारत को विकसित बनाने के लक्ष्य की ताकत का लाभ उठाने पर बल दिया गया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने भारत-अमेरिका द्विपक्षीय सहयोग के विभिन्न क्षेत्रोंमें प्रगति की समीक्षा की और उसका सकारात्मक मूल्यांकन किया। दोनों नेताओं ने दोनों देशों के लोगों के कल्याण पर केंद्रित पारस्परिक रूपसे लाभकारी भारत-अमरीका द्विपक्षीय व्यापार समझौते केलिए वार्ता में महत्वपूर्ण प्रगति का स्वागत किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने भारत-अमरीका केबीच ऊर्जा, रक्षा, रणनीतिक प्रौद्योगिकियों और अन्य क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने की दिशा में निरंतर प्रयासों का ज़िक्र किया। दोनों नेताओं ने आपसी हित के विभिन्न क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी विचार विमर्श किया और आगे बढ़ने केलिए संवाद और कूटनीति का आह्वान किया। प्रधानमंत्री ने उपराष्ट्रपति, द्वितीय महिला और उनके बच्चों को भारत में सुखद और सार्थक प्रवास केलिए शुभकामनाएं दीं। प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रम्प को हार्दिक शुभकामनाएं दीं और कहाकि वह इसवर्ष उनकी भारत यात्रा की उत्सुकता से प्रतीक्षा कर रहे हैं। इस अवसर पर अमरीकी प्रशासन के वरिष्ठ सदस्य भी उपस्थित थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]