स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Tuesday 27 May 2025 03:13:54 PM
नई दिल्ली। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भारत की स्वदेशी रक्षा क्षमताओं और एक मजबूत घरेलू एयरोस्पेस औद्योगिक इकोसिस्टम को बढ़ावा देते हुए उन्नत मध्यम लड़ाकू विमान (एएमसीए) कार्यक्रम निष्पादन मॉडल को स्वीकृति दे दी है। इस कार्यक्रम का कार्यांवयन एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी उद्योग साझेदारी के माध्यम से किया जाएगा। गौरतलब हैकि एएमसीए निष्पादन मॉडल दृष्टिकोण प्रतिस्पर्धी आधार पर निजी और सार्वजनिक दोनों क्षेत्रों को समान अवसर प्रदान करता है।
एएमसीए कार्यक्रम निष्पादन मॉडल केलिए स्वतंत्र रूपसे या संयुक्त उद्यम या संघ के रूपमें बोली लगा सकते हैं। इकाई/ बोलीदाता एक भारतीय कंपनी होनी चाहिए, जो देश के कानूनों और विनियमों का अनुपालन करती हो। यह उन्नत मध्यम लड़ाकू विमान प्रोटोटाइप विकसित करने केलिए स्वदेशी विशेषज्ञता, क्षमता और सामर्थ्य का उपयोग करने की एक महत्वपूर्ण पहल है एवं यह एयरोस्पेस क्षेत्रमें आत्मनिर्भर भारत पहल की भी एक प्रमुख उपलब्धि होगी। एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी शीघ्र ही उन्नत मध्यम लड़ाकू विमान विकास चरण केलिए रुचि की अभिव्यक्ति जारी करेगा।