स्वतंत्र आवाज़
word map

भारत-नीदरलैंड्स ने रक्षा सहयोग पर करार किए

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और नीदरलैंड्स के विदेश मंत्री ने की मुलाकात

रक्षा उपकरणों के सह विकास उत्पादन व द्विपक्षीय रक्षा सुरक्षा पर चर्चा

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 18 December 2025 04:52:44 PM

india and the netherlands have signed agreements on defense cooperation.

नई दिल्ली। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और नीदरलैंड्स के विदेश मंत्री डेविड वान वील की आज नई दिल्ली में बड़ी महत्वपूर्ण मुलाकात हुई। दोनों मंत्रियों ने भारत और नीदरलैंड्स केबीच मजबूत और बढ़ती रक्षा साझेदारी की पुष्टि करते हुए रक्षा उपकरणों के सह विकास और सह उत्पादन केलिए प्राथमिकता वाले क्षेत्रों सहित कई द्विपक्षीय सुरक्षा और रक्षा मुद्दों पर व्यापक विमर्श किया। दोनों मंत्रियों ने कार्यनीतिक साझेदारी के प्रमुख स्तंभ के रूपमें रक्षा सहयोग को विकसित करने पर ध्यान केंद्रित करते हुए दोनों देशों की सेनाओं केबीच सहयोग बढ़ाने की प्रतिबद्धता भी व्यक्त की। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री डेविड वान वील ने एक स्वतंत्र, खुले, समावेशी व नियम आधारित हिंद-प्रशांत क्षेत्र केलिए भारत और नीदरलैंड्स की साझा प्रतिबद्धता पर जोर दिया।
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री डेविड वान वील ने एक करीबी रक्षा साझेदारी और दोनों देशों के रक्षा उद्योगों विशेष रूपसे विशिष्ट प्रौद्योगिकी के क्षेत्रमें को जोड़ने की जरूरत पर जोर दिया। दोनों मंत्रियों ने कहाकि दोनों देश प्रौद्योगिकी सहयोग, सह उत्पादन और प्लेटफार्मों एवं उपकरणों के सह विकास केलिए एक रक्षा औद्योगिक रोडमैप विकसित करके पारस्परिक लाभ केलिए चिन्हित क्षेत्रोंमें रक्षा सहयोग की संभावनाओं का पता लगाना चाहते हैं। राजनाथ सिंह ने कहाकि दोनों देशों के लोगों केबीच संबंध बहुत मजबूत हैं और नीदरलैंड्स में बड़ी संख्या में प्रवासी भारतीय एक जीवित सेतु के रूपमें कार्य कर रहे हैं, जो भारत नीदरलैंड्स की दोस्ती को औरभी समृद्ध कर रहे हैं। भारत के रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह और भारत में नीदरलैंड्स की राजदूत मारिसा जेरार्ड्स ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री डेविड वान वील की उपस्थिति में दोनों देशों केबीच रक्षा सहयोग पर आशय पत्र का आदान प्रदान किया।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]