स्वतंत्र आवाज़
word map

हरदोई में एसटीएफ ने ईनामी बदमाश मारा

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

हरदोई, उप्र। एसटीएफ ने हरदोई में 15 हज़ार रुपए के पेशेवर अनैतिक देह व्यापारी और ईनामी बदमाश अनवार उर्फ डूडी को एक मुठभेड़ में मार गिराने का दावा किया है। मुठभेड़ में मारा गया अनवार उर्फ डूडी उर्फ मौलाना उर्फ हाफिज पुत्र मुन्ने, मोमिनाबाद, थाना कोतवाली जनपद हरदोई का निवासी और ए श्रेणी का हिस्ट्रीशीटर है। मुठभेड़ के बाद उससे एक अदद पिस्टल .32 बोर, जीवित एवं चलाया गया खोखा कारतूस, एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है।
पुलिस महानिदेशक के निर्देशानुसार दुर्दान्त अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत जनपद हरदोई के इस इनामी बदमाश अनवार उर्फ डूडी की गिरफ्तारी के लिए इलेक्ट्रानिक सर्विलान्स से जमीनी अभिसूचना संकलित की जा रही थी। इसका मूवमेन्ट हरदोई, सण्डीला एवं शाहजहांपुर में होने की जानकारी प्राप्त होने पर एसटीएफ की टीम हरदोई में कैम्प कर रही थी कि इलेक्ट्रानिक सर्विलान्स से सूचना प्राप्त हुई कि बुधवार की रात्रि को अनवार उर्फ डूडी कोई सनसनीखेज वारदात करने के लिए मलिहाबाद की ओर जाएगा। एसटीएफ टीम ने मुखबिर के साथ हरदोई लखनऊ मार्ग पर सण्डीला से लगभग तीन किलोमीटर आगे गदहियाचक मोड़ के पास रात्रि लगभग 8.30 बजे एक और व्यक्ति के साथ मोटर साइकिल से आते हुए उसे घेर लिया। नजदीक आने पर मुखबिर ने मोटर साईकिल पर पीछे बैठे व्यक्ति के अनवार उर्फ डूडी होने की पुष्टि की। उसे जब रोका गया तो उसने एसटीएफ टीम पर फायर करना प्रारम्भ कर दिया। इसी बीच मोटर साईकिल का संतुलन बिगड़ जाने पर अनवार उर्फ डूडी मोटर साइकिल से उतर गया और मोटर साइकिल सवार अंधेरे का लाभ उठाकर भाग गया। अनवार एसटीएफ टीम पर लगातार फायर करता रहा। एसटीएफ टीम ने भी आत्मरक्षार्थ फायरिंग की, जिसमें अनवार उर्फ डूडी गम्भीर रूप से घायल हो गया। उसे तत्काल उपचार के लिए सण्डीला चिकित्सालय भेजा गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
अनवार के विरुद्ध हत्या, हत्या के प्रयास, डकैती, लूट, अनैतिक देह व्यापार, गैंगस्टर, गुण्डा, भयादोहन, धमकी आदि के 38 अभियोग हरदोई एवं शाहजहांपुर में पंजीकृत होने की जानकारी प्राप्त हुई है। जनपदों से शेष अभियोगों की भी जानकारी की जा रही है। जनपद शाहजहांपुर के विभिन्न थानों में पंजीकृत 10 अभियोगों में से 4 में यह वांछित चल रहा था जिनमें इसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस महानिरीक्षक, बरेली परिक्षेत्र ने 15,000 रूपए का पुरस्कार घोषित किया था। एसटीएफ अधिकारियों के मुताबिक डूडा के खिलाफ बरेली, मुरादाबाद, हरदोई, बदायूं, शाहजहांपुर सहित अन्य जिलों में हत्या, अपहरण, लूट और डकैती के करीब 40 मामले दर्ज थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]