स्वतंत्र आवाज़
word map

कश्मीर में राज्यपाल शासन की मांग

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

नई दिल्ली। नेशनल पैंथर्स पार्टी के चेयरमैन एवं राष्ट्रीय एकता परिषद के सदस्य प्रो भीमसिंह ने कहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जैसे ही मुम्बई पहुंचते हैं वैसे ही वे शांति और प्रेम के सागर को स्पर्श करेंगे। समस्त भारतवासी उनसे आशा लगाये हैं कि वे भारत की शांतिपूर्ण सहअस्तित्व और सम्पूर्ण निरस्त्रीकरण की भावना को महसूस करेंगे। पत्रकार सम्मेलन में भीम सिंह ने प्रधानमंत्री से मांग की कि वे कश्मीर में भेजे गये वार्ताकारों को अविलम्ब वापस बुला लें, क्योंकि वे वहां एक अवांछित और गैरजरूरी राजनीतिक प्रदूषण फैला रहे हैं, जो कि आतंकवादियों ने पहले ही फैला रखा है। उन्होंने नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस पर जमात-ए-इस्लामी का सहयोग करने का आरोप लगाया जो कि विदेशी एजेंसियों के इशारे पर बदअमनी फैलाकर भारत को अस्थिर बनाने की कुचेष्टा कर रहे हैं। प्रो भीमसिंह ने जम्मू-कश्मीर में तुरन्त राज्यपाल शासन लागू करने और भ्रष्ट एवं अकुशल मुख्यमंत्री और उनकी सरकार को बर्खास्त करने की मांग की। उनका आरोप है कि जम्मू-कश्मीर के अवाम को वे पीड़ित कर रहे हैं। जनसुरक्षा कानून के अन्तर्गत बिना ट्रायल के हिरासत नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कश्मीर के अवाम से अपील की कि वे हड़ताल, बंद का बायकाट करें और कर्फ्यू का विरोध कर उमर अब्दुल्ला और उनकी कम्पनी को सत्ता से निकाल बाहर करें।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]