स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
लखनऊ। दीपावली के ठीक एक दिन पहले उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम की बसों के किराये में वृद्धि कर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती ने आम जनता की कमर तोड़ने का काम किया है। भाजपा ने मायावती सरकार पर व्यंग्य करते हुए कहा कि सर्वजन को दीपावली पर बढ़े हुए किराये का यह तोहफा दिया है।
भाजपा के प्रवक्ता राजेन्द्र तिवारी ने कहा कि ठीक इसी प्रकार से हरिद्वार महाकुंभ के पहले केन्द्र सरकार ने भी देश भर से हरिद्वार महाकुंभ में पहुंचने वाली रेल गाड़ियों के किराये पर सरचार्ज लगाकर आम जनता को अपमानित और प्रताड़ित करने का काम किया था। इस समय केन्द्र और प्रदेश सरकार में हिन्दू समाज को प्रताड़ित करने की होड़ मची हुई है, जबकि हज यात्रा पर दोनों सरकारें सब्सिडी देकर वोट बैंक बनाने में किसी भी प्रकार से कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती हैं। यह धर्म निरपेक्ष सरकार का चरित्र नहीं है। प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री ने प्रदेश की जनता को दीपावली त्योहार पर यह अनूठा तोहफा दिया है। देश में हिन्दू समाज और हिन्दू संगठनों को अपमानित करना धर्मनिरपेक्षता की परिभाषा हो गई है। भाजपा शीघ्र ही इन विषयों को जन जागरण का मुद्दा बनाकर केन्द्र और प्रदेश सरकार के धर्मनिरपेक्षता के ढोंग का पोल खोलने का काम करेगी।