स्वतंत्र आवाज़
word map

उत्तराखंड का स्थापना दिवस मनाया

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

स्थापना दिवस-foundation day

देहरादून। उत्तराखण्ड राज्य के गठन की दसवीं वर्षगांठ पर राष्ट्रपति प्रतिभा देवीसिंह पाटिल ने दूरभाष कर मुख्यमंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि उनका उत्तराखण्ड से विशेष लगाव है और यहां की जनता की खुशहाली के लिए वे सदैव कामना करती हैं। प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने मुख्यमंत्री डॉ निशंक को बधाई देते हुए कहा कि उन्हें आशा है कि उत्तराखण्ड निरंतर प्रगति करता रहेगा।

मुख्यमंत्री को भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आड़वाणी ने भी फोन कर राज्य के गठन की दसवीं वर्षगांठ पर शुभकामनाएं दी हैं। प्रगति की सराहना करते हुए आडवाणी ने कहा है कि राज्य सरकार के कुशल नेतृत्व में राज्य में संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदेश की जनता को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड ने अपनी विशिष्टताओं के कारण देश-विदेश में विशेष पहचान बनाई है, जिसके लिए राज्य सरकार बधाई की पात्र है। बधाई देने वालों में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी, नेता प्रतिपक्ष लोक सभा सुषमा स्वराज, डॉ मुरली मनोहर जोशी और अरूण जेटली सहित अनेक वरिष्ठ नेता शामिल हैं।

मुख्यमंत्री ने गोरखा मिलिट्री कालेज प्रागंण में राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश में बीपीएल परिवारों को गेहूं 2 रुपये प्रति किलो और चावल 3 रुपये प्रति किलो की दर से देने की घोषणा की। एपीएल परिवारों के लिए गेहूं के दामों में 2 रुपये 60 पैसे प्रति किलो और चावल के दामों में 2 रुपये 45 पैसे प्रति किलो की छूट मिलेगी। जिस दर पर अभी तक बीपीएल परिवारों को गेहूं और चावल मिलता था उससे भी कम दामों पर एपीएल परिवारों को गेहूं और चावल मिलेगा। उन्होंने कहा कि वर्ष 2000 अथवा इससे पूर्व के दैनिक वेतन भोगी/वर्क चार्ज/संविदा के आधार पर कार्यरत कर्मियों का नियमितीकरण किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने उत्तराखण्ड को शिक्षा का हब बनाने का संकल्प लेते हुए राज्य में चार नये विश्वविद्यालय खोलने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में वनस्थली विद्यापीठ महिला विश्वविद्यालय की स्थापना करेगी। भरसार (जिला पौड़ी) में औद्यानिकी विश्वविद्यालय की स्थापना की जायेगी। टिहरी चम्बा में पंडित दीन दयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय की स्थापना की जायेगी, साथ ही प्रदेश में उत्तराखण्ड विधि विश्वविद्यालय की स्थापना की जायेगी। मुख्यमंत्री ने राजकीय महाविद्यालयों में स्नातक तक की शिक्षा निःशुल्क प्रदान किये जाने की घोषणा भी की। राज्य के सभी महाविद्यालयों को कम्प्यूटरीकृत करते हुए दस से पच्चीस तक कम्प्यूटर उपलब्ध कराए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि पत्रकार कल्याण कोष में दो करोड़ रूपए की धनराशि दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग की विकास पुस्तिका ‘उत्तराखण्ड: उत्कर्ष की ओर’ का विमोचन भी किया।

इस अवसर पर विधान सभा अध्यक्ष हरबंश कपूर, पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी, प्रभारी मंत्री मातबर सिंह कण्डारी, राज्य योजना आयोग के उपाध्यक्ष मनोहर कांत ध्यानी, विधायक प्रेमचन्द्र अग्रवाल, राज्य मीडिया सलाहकार समिति के अध्यक्ष डॉ देवेन्द्र भसीन, उपाध्यक्ष अजेन्द्र अजय, मुख्य सचिव सुभाष कुमार, प्रमुख सचिव सूचना डीके कोटिया, निदेशक सूचना अक्षत गुप्ता सहित बड़ी संख्या में दायित्वधारी, जनप्रतिनिधि, गणमान्य अतिथि एवं पत्रकार उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने प्रातः कलेक्ट्रेट स्थित शहीद स्मारक पर जाकर राज्य आंदोलन के अमर शहीदों को श्रद्धासुमन भी अर्पित किये।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]