स्वतंत्र आवाज़
word map

अपना कार्टून देख खुश हुए कलाम

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

कार्टून वॉच परिवार-कलाम/cartoon watch family-kalam

रायपुर। भारत के भूतपूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम ने रायपुर प्रवास के दौरान कार्टून वॉच परिवार से भी मुलाकात की। कार्टून वॉच के संपादक त्र्यम्बक शर्मा ने उन्हें कार्टून वॉच की प्रति भेंट की जिसके मुख पृष्ठ पर डॉक्टर कलाम का कार्टून प्रकाशित हुआ है। अपना कार्टून देखकर डॉक्टर कलाम बहुत प्रसन्न हुए और चुटकी लेते हुए अपने पास मौजूद बच्चों से पूछा कि क्या वे इस व्यक्ति को जानते हैं? बच्चों ने तपाक से उनको पहचान लिया। डॉक्टर कलाम ने कार्टून वॉच के चौदह वर्ष पूर्ण होने अपनी शुभकामनाएं देते हुए कार्टून वॉच की अन्य गतिविधियों की जानकारी ली।

प्रतिवर्ष कार्टून फेस्टिवल की जानकारी पर उन्होंने हर्ष व्यक्त किया और कहा की कार्टून में वह ताकत है की वह सच भी कह सकता है और लोगों के चेहरे पर मुस्कान भी ला सकता है। छत्तीसगढ़ में देश का पहला कार्टून म्युजियम बनाने की त्र्यम्बक शर्मा की कल्पना को डॉक्टर कलाम ने बहुत अच्छा प्रोजेक्ट बताया और कहा कि उन्हें उसे जल्द पूरा करना चाहिए। डॉक्टर कलाम ने कार्टून वॉच के अगले कार्टून फेस्टिवल में अतिथि के रूप में उपस्थित होने का आमंत्रण स्वीकार किया और कहा कि वे ऐसे आयोजन में जरुर शामिल होना चाहेंगे।

उल्लेखनीय है की २००८ में डॉक्टर कलाम ने चेन्नई में त्र्यम्बक शर्मा निर्मित कार्टून करेक्टर प्रिन्स का विमोचन किया था और तबसे लगातार प्रिन्स का कार्टून पी आर की नेट मैगज़ीन पीआर ई जाइन में प्रकाशित हो रहा है। प्रिन्स कार्टून का संग्रह यू टयूब में भी उपलब्ध है। इस अवसर पर कार्टून वॉच परिवार से आरती शर्मा, अदिति शर्मा, अंजलि शर्मा और कृष्णा लेदे उपस्थित थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]