स्वतंत्र आवाज़
word map

ब्रहमोज ब्‍लॉक-3 का सफल परीक्षण

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

भुवनेश्वर। उड़ीसा के अंतरिम परीक्षण क्षेत्र से गुरूवार को सुबह 10 बजकर 5 मिनट पर ब्रहमोज ब्‍लॉक-3 का सफल परीक्षण किया गया। इस अद्वितीय सफल परीक्षण से गोता लगाकर सही लक्ष्‍य भेदने वाली वृहद क्षमता के नए मार्गदर्शक योजना के साथ सुपर सोनिक क्रूज मिसाइल की मारक क्षमता में अभूतपूर्व वृद्धि हो गई है। टेलिमेटरी अर्थात दूरमापी स्‍टेशनों से लैस जलपोतों ने इस परीक्षण की सफलता की पुष्टि करते हुए इसे ऐतिहासिक सफल परीक्षण की संज्ञा दी है। रक्षा मंत्री एके एंटनी ने इस सफल परीक्षण के लिए रक्षा अनुसंधान विकास संगठन (डीआरडीओ) और ब्रहमोज से जुड़ी टीम को बधाई दी है। इस परीक्षण अभियान में मिसाइल को अत्‍यंत व्‍यापक परिस्थितियों में रखा गया था और परीक्षण के दौरान यह मिसाइल पर्वतीय राज क्षेत्र की सभी मुश्किलों को लांघते हुए अपने निर्धारित मार्ग से अपने लक्ष्‍य तक पहुंचने में सफल रही।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]