स्वतंत्र आवाज़
word map

वि‍जय जाधव के नि‍धन पर शोक

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

नई दिल्ली। केन्‍द्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अंबि‍का सोनी ने भारतीय सूचना सेवा के 1995 बैच के अधि‍कारी और राष्‍ट्रीय फि‍ल्‍म अभि‍लेखागार के नि‍देशक वि‍जय जाधव के नि‍धन पर शोक जताया है। सोनी ने शोक संतप्‍त परि‍वार को भेजे अपने संदेश में कहा है कि राष्‍ट्रीय फि‍ल्‍म धरोहर मि‍शन की स्‍थापना के क्रम में विजय जाधव का काम पेशेवर और बेजोड़ था, वह अपने कार्य के प्रति‍ पूरी तरह समर्पि‍त थे। उनके पास फि‍ल्‍मों के माध्‍यम से देश की सामाजि‍क सांस्‍कृति‍क थाती को संजोने की दृष्‍टि‍ थी। राष्‍ट्रीय फि‍ल्‍म धरोहर मि‍शन 2013 में पूरा होने की उम्‍मीद है। अंबिका सोनी ने कहा कि सूचना मंत्रालय, 2013 में भारतीय सि‍नेमा के शताब्‍दी वर्ष में इस मि‍शन की स्‍थापना के लि‍ए विजय जाधव के योगदान को हमेशा याद रखेगा। उन्होंने उम्‍मीद की है कि‍ संरक्षण और सुरक्षण के उनके अधूरे सपनों को पूरा करने में सूचना मंत्रालय सफल रहेगा।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]