स्वतंत्र आवाज़
word map

अच्‍छे कॉर्पोरेट शासन के लिए पुरस्कृत

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

कॉर्पोरेट पुरस्कार-corporate awards

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सार्वजनिक क्षेत्र प्रबंधन में उत्‍कृष्‍ट प्रदर्शन एवं उल्‍लेखनीय योगदान के लिए वर्ष 2008-09 के लिए स्‍कॉप पुरस्‍कार एवं उत्‍कृष्‍ट प्रदर्शन के लिए वर्ष 2008-09 के लिए एमओयू पुरस्‍कार प्रदान किए। केंद्रीय भारी उद्योग एवं सार्वजनिक उद्यम मंत्री विलासराव देशमुख ने सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों से मौजूदा वैश्‍विक परिदृश्‍य में सफलता हासिल करने के लिए अपनी प्रौद्योगिकी कौशल एवं उत्‍पादकता बढ़ाने का आह्वान किया। नई दिल्ली में एमओयू और स्‍कॉप पुरस्‍कार समारोह को संबोधित करते हुए देशमुख ने अच्‍छे कॉर्पोरेट शासन के सतत पालन एवं सामाजिक बाध्‍यताओं के प्रति संवेदनशीलता में वृद्धि की आवश्‍यकता पर बल दिया।

भारी उद्योग एवं सार्वजनिक उद्यम राज्‍य मंत्री अरूण यादव, बीआरपीएसई के अध्‍यक्ष डॉ नीतीश सेनगुप्‍ता, सार्वजनिक उद्यम विभाग के सचिव भास्‍कर चटर्जी और विभिन्‍न सार्वजनिक उद्यमों के मुख्‍य कार्यकारी भी इस अवसर पर मौजूद थे। देशमुख ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की उपस्‍थिति के लिए उन्‍हें धन्‍यवाद देते हुए कहा कि भारत वैश्‍विक आर्थिक मंदी से उबरने की राह में अग्रणी भूमिका निभाएगा और इस दलदल से निकलने का ऐसा रास्‍ता दिखाएगा, जिसका विश्‍व की अधिकतर अर्थव्‍यवस्‍थाएं पालन करेंगी।

उद्योग मंत्री ने कहा कि हाल के वर्षों में सरकारी उपक्रमों के बेहतर प्रदर्शन के महत्‍वपूर्ण कारणों में एक है लाभ कमाने वाले सरकारी उपक्रमों के बोर्डों का सशक्‍तिकरण है। सरकार द्वारा तैयार अनुकूल नीतिगत माहौल ने भी सरकारी उपक्रमों को वाणिज्यिक तर्ज पर काम करने और अपना प्रदर्शन सुधारने में योगदान दिया है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]