स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
लखनऊ। जिलाधिकारी अनिल कुमार सागर ने कहा है कि लखनऊ में थोक व्यापारियों ने फुटकर व्यापारियों को बेची प्याज की दरों का भी सत्यापन होगा। प्याज की जमाखोरी एवं मुनाफाखोरी को रोकने और उपभोक्ताओं को निर्धारित मूल्यों पर प्याज उपलब्ध कराने के लिए व्यापक स्तर पर कार्रवाई की गयी है। इसके अन्तर्गत नगर के 25 स्थानों पर 22 रूपये एवं 24 रूपये प्रति किलो की दर से उपभोक्ताओं को प्याज उपलब्ध कराने का दावा किया गया है।
लखनऊ के अपर जिलाधिकारी आपूर्ति एसके सिंह, अपर जिलाधिकारी (टीजी), प्रभारी मण्डी समिति लखनऊ राम सिंघासन प्रेम के साथ दुबग्गा मण्डी में प्याज के थोक व्यापारियों की बैठक हुई थी जिसमे नगर के विभिन्न क्षेत्रों में 26 दिसम्बर 2010 से प्याज की 25 दुकाने खोलने का निर्णय लिया गया था। बैठक में बताया गया कि ए ग्रेड की प्याज का थोक रेट 2000 से 2400 रूपये प्रति किंव्टल, बी ग्रेड की प्याज का थोक रेट 1600 से 1800 रूपये प्रति क्विंटल और सी ग्रेड की प्याज का थोक रेट 900 से 1500 रूपये प्रति क्विंटल है।
प्याज की दुकाने दुबग्गा मण्डी में लल्लू एण्ड कम्पनी, भूरे मिया, सलीम, सिकन्दर एण्ड सन्स, चंद्रिका प्रसाद एण्ड सन्स, एजाज, इरशाद, जुम्मन मियां, जावेद, ऐराक एण्ड ब्रदर्स, शमसुद्दीन एण्ड ब्रदर्स, आलमबाग सब्जी मण्डी में शकील अहमद खुर्शीद अहमद, दुर्गा प्रसाद एण्ड सन्स, सीतापुर रोड सब्जी मण्डी में विनोद कुमार एण्ड कम्पनी, विजय कुमार एण्ड सन्स, रामू पहलवान, देश कुमार, सोनकर, कल्लू रहमू उर्फ अब्दुल हमीद, अपना बाजार की ओर से महफूज अली एचएएल, अपना बाजार हनीमैन चौराहा, पर दो दुकाने व्यापार मण्डल निशातगंज सब्जी मण्डी की ओर से शमशेर सोनकर, निशातगंत सब्जी मण्डी बादशाहनगर चौराहा, भूतनाथ, खुर्रमनगर, खदरा, डालीगंज सब्जी मण्डी, मुंशी पुलिया सेक्टर-17 में खोली गयी हैं।
जिलाधिकारी ने कहा कि जमाखोरी और मुनाफाखोरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। निर्धारित मूल्यों पर प्याज बेचने के लिए खोली गयी दुकानों का सत्यापन एवं विक्रय मूल्य का सत्यापन कराने के लिए हाट निरीक्षकों की नियुक्ति भी की गयी है। दुबग्गा मण्डी के लिए शिवगोपाल हाट निरीक्षक (मोबाइल नंबर-9450648861), फूलसिंह हाट निरीक्षक(मोबाइल नंबर-9415783373), आलमबाग एवं सीतापुर रोड सब्जी मण्डी के लिए कौशल सिंह हाट निरीक्षक, ओम प्रकाश यादव हाट निरीक्षक (मोबाइल नंबर- 9415393763) अपना बाजार फैजाबाद रोड एवं व्यापार मण्डल निशातगंत हेतु इन्द्रपाल हाट निरीक्षक (मोबाइल नंबर- 9415063617) हैं। जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी आपूर्ति को थोक व्यापारियों की सूची लेकर इस बात का सत्यापन करने के निर्देश भी दिये हैं कि निर्धारित मूल्यों से अधिक दरों पर तो प्याज की बिक्री फुटकर व्यापारी नहीं कर रहे हैं।