स्वतंत्र आवाज़
word map

नृत्य गायन के बच्चों की शानदार प्रस्तुतियां

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

सरस्वती म्यूजिकल क्लासेस-saraswati musical classes

लखनऊ। गोमती नगर में संत गाडगे प्रेक्षागृह में सरस्वती म्यूजिकल क्लासेस के वार्षिक स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें नृत्य, गायन और वादयंत्रों पर 8 से 12 वर्ष के बच्चों ने कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मुख्य अतिथि मेजर जरनल वीएम कालिया ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इनके अलावा अन्य विशिष्ट अतिथियों में अनुराग श्रीवास्तव नगर आयुक्त मेरठ, वीके माथुर निदेशक इन्स्टीटूयट ऑफ जुडीशियल ट्रेनिंग, भावना सिंह सीईओ आईडीईएस, राजीव बख्शी सचिव उप्र कांग्रेस, रतन सिंघानिया वीसी छावनी परिषद, उमा शंकर उपरजिस्ट्रार सोसायटी एण्ड चिट-फण्ड भी उपस्थित थे।

बच्चों ने लगभग 150 वादयंत्रों पर अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किये और दर्शकों को मंत्रमुक्त कर दिया। अतिथियों को सम्बोधित करते हुए संस्था के अध्यक्ष श्रीकांत शुक्ला ने कहा कि हर बच्चे में कला के प्रति आंतरिक क्षमता होती है जिसे सही दिशा एवं निर्देश मिलने पर वह एक उत्कृष्ठ प्रतिभा के रूप में उजागर हो सकती है और आज की युवा पीड़ी में कला के प्रति रूझान अनिवार्य है। संस्था के निदेशक ऋषिकांत ने कहा कि यह बच्चों के प्रयासों एवं परिश्रम का परिणाम है कि लोगों ने उनके कार्यक्रम को सराहा। कार्यक्रम के पश्चात मेधावी छात्रों को संगीत एवं नृत्य में सरहानीय प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का समापन वादयंत्रों पर राष्ट्रगान के साथ किया गया। सरस्वती म्यूजिकल क्लासेस इस क्षेत्र में लगभग दस वर्ष से कार्यरत है और इसकी शाखाएं गोमती नगर, राजाजीपुरम एवं आशियाना में स्थित हैं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]