स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
देहरादून। मनोरंजन और तारा सितारा जैसी फिल्मों से अपने कैरियर की शुरूआत करने वाले युवा फिल्म निर्देशक करन चौधरी अब उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' के उपन्यास मेजर निराला पर फिल्म बनाने जा रहे हैं। सन् 2006 में फिल्म मनोरंजन से फिल्म इंडस्ट्री में दाखिल करन चौधरी की फिल्म इंडस्ट्री के संघर्ष पर बनी यह फिल्म आलोचकों एवं फिल्म उद्योग ने बहुत सराही।रमेश पोखरियाल 'निशंक’ का उपन्यास मेजर निराला, करन चौधरी को अत्यंत पसंद आया जिसके बाद मुंबई और देहरादून में उनसे मुलाकात के बाद इस पर फिल्म बनाने की रजामंदी हो गई। उपन्यास की कहानी सेना के एक मेजर की जिंदगी पर केंद्रित है, जिसने अपना सारा जीवन देश और समाज सेवा पर न्यौछावर कर दिया। एक छोटी सी भूल ने उसे समाज और देश की नज़र में गिरा दिया। करन चौधरी को ऐसी ही भावना प्रधान कहानी पसंद है जिस पर फिल्म के निर्देशन के लिए आज तक शाबाशी मिलती रही है। ये तीसरी फिल्म दो रचनात्मक लोगों को एक मंच पर लाने की कामयाब कोशिश होगी।करन चौधरी ने बताया कि मेजर निराला फिल्म में फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने कलाकार और तकनीशियन शामिल होंगे। फिल्म को पूर्णतया उत्तराखण्ड में शूट किया जाएगा। उत्तराखण्ड के बहुप्रतिभाशाली कलाकारों को भी इस फिल्म में अवसर प्रदान किया जायेगा। करन चौधरी अपनी आगामी फिल्में आई एम नॉट महात्मा गांधी और गांधी होते तो रोते भी, उत्तराखण्ड में ही शूट करेंगे। मुख्यमंत्री के जनसंपर्क अधिकारी बेचैन कण्डियाल ने मेजर निराला की कहानी के लिए सर्वोत्तम डायरेक्टर के चयन पर हर्ष जताया है। फिल्म मनोरंजन और तारा सितारा में भी उत्तराखण्ड के काफी कलाकारों को मंच प्रदान किया गया था इसीलिए करन चौधरी उत्तराखण्ड की जनता और थियेटर समुदाय में काफी लोकप्रिय हैं।