स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
देहरादून। मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक से सरनौल गांव से आये प्रतिनिधिमण्डल ने भेंट की और इण्टर कालेज की घोषणा के पूर्ण होने पर उनका अभिनन्दन किया। उन्होंने कहा कि इण्टर कालेज के खुलने से सर, बडियार, पौन्टी, डिंगारी, सरनौल, चपराणी, बचाण गांव, गढाल गांव सहित 13 गांव के बच्चे लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा इन गांवों की पिछले कई वर्षो से यह मुख्य मांग रही है। इण्टर कालेज खुलने पर गांवों के लोगों ने हर्ष व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री से मकर संक्रांति पर राजकीय इण्टर कालेज का विधिवत उद्घाटन का आमन्त्रण पत्र भी दिया। प्रतिनिधिमण्डल में जगमोहन, रामकृष्ण, द्वारिका, सतेन्द्र राणा आदि कई लोग उपस्थित थे।