स्वतंत्र आवाज़
word map

भोजपुरी फिल्म की फरवरी में शूटिंग

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

लखनऊ। मितवा प्रोडक्शन हाउस की भोजपुरी फिल्म ‘भईल तोहरा से प्यार’ (आईलवयू) की शूटिंग 14 फरवरी से राजधानी लखनऊ और उत्तर प्रदेश के अन्य जनपदों में शुरू हो रही है। इस फिल्म के निर्माता एवं लेखक धर्मेन्द्र कुमार मौर्य उर्फ बबलू ने बताया कि इसके निर्देशक एवं कैमरामैन शाद कुमार हैं और इसका संगीत मंगेश राव और नृत्य, ज्ञान सिंह का है। फिल्म के मुख्य कलाकार विनय आनन्द और रूबी सिंह के अलावा पूजा सिंह, उत्तम तिवारी, उपासना सिंह, देव मेहरोत्रा, मेहनाज और आनन्द मोहन हैं। इसमें स्वर उदित नारायण, सुरेश वाडेकर, मोहम्मद अजीज, सपना अवस्थी, साधना सरगम, दिनेश शर्मा और खुशबू के हैं। मौर्य ने कहा कि यह पूरी तरह से पारिवारिक और सामाजिक फिल्म है और इसे कोई भी व्यक्ति अपने परिवार के साथ देख सकता है। मौर्य का कहना है कि उनका ध्येय उत्तर प्रदेश की क्षेत्रीय भाषाओं को आगे बढ़ाना है, इसीलिए उन्होंने भोजपुरी भाषा में फिल्म बनाने की शुरूआत की है। उन्होने यह भी कहा कि भोजपुरी फिल्मों की सफलता के बाद वह अवधी भाषा में भी फिल्मों का निर्माण करेंगे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]