स्वतंत्र आवाज़
word map

भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच निवेश पर ध्यान

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

आनंद शर्मा-आनंद शर्मा/anand sharma-jacob zuma

जोहान्सिबर्ग। भारत के केंद्रीय वाणिज्‍य और उद्योग मंत्री आनंद शर्मा ने जोहान्सिबर्ग में भारत बिजनेस फॉरम में कहा कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के निवेश और द्विपक्षीय व्‍यापार के क्षेत्र में असीम संभावनाएं मौजूद हैं। दोनों देशों के उद्योगपतियों के साथ बातचीत के दौरान आनंद शर्मा ने कहा कि भारतीय व्‍यवसायियों के लिए अफ्रीका ऐसा क्षेत्र है जिसे अब तक आजमाया नहीं गया है लेकिन भविष्‍य में व्‍यापार और निवेश के लिए असीम संभावनाएं मौजूद हैं, दक्षिण अफ्रीका उस बाजार को खोलने की कुंजी बन सकता है।

आनंद शर्मा ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका में भारतीय निवेश में महत्‍वपूर्ण वृद्धि हुई है और साथ ही भारत में दक्षिण अफ्रीकी निवेश में भी वृद्धि देखी गई है। अफ्रीका के साथ भारत की भागीदारी है और मानव संसाधन विकास के लिए आत्‍मक्षमता विकसित करने के लिए वह अफ्रीकी देशों की मदद पर ध्‍यान केंद्रित कर रहा है। उन्होंने इस यात्रा के दौरान भारत के प्रवेश के 150 वर्ष की स्‍मृति में आयोजित एक समारोह में भाग लिया।

दक्षिण अफ्रीका के राष्‍ट्रपति जैकब जुमा के साथ बैठक में आनंद शर्मा ने ब्रिक समूह में शामिल होने पर उन्‍हें धन्‍यवाद दिया। दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सिबर्ग में एमएमटीसी के पहले कार्यालय का उद्घाटन करते हुए आनंद शर्मा ने कहा कि इससे दक्षिण अफ्रीका से सोने और अन्‍य धातुओं और खनिज पदार्थों सहित प्रमुख वस्‍तुओं की सीधे खरीद बढ़ाने में मदद मिलेगी। उन्‍होंने कहा एमएमटीसी अपने कार्यालय का इस्‍तेमाल दक्षिण अफ्रीका में मौजूद निकल, एल्‍यूमिनियम, कोपर, टीन जिंक और सिलिकॉन जैसी धातुओं के व्‍यापक अवसरों के लिए कर सकेगी।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]