स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
नई दिल्ली। वायुसेना अध्यक्ष एयर चीफ मार्शल पीवी नायक, एनसीसी गणतंत्र दिवस शिविर देखने गए। इस अवसर पर एयर चीफ मार्शल पीवी नायक ने एनसीसी कैडिटों को कैडिट के रूप में अपने कैरियर की जानकारी दी। उन्होंने देश के भावी नेताओं के संवर्धन में एनसीसी के उत्कृष्ट कार्य की सराहना की और विकास एवं सामाजिक सेवा योजनाओं, आपदा राहत, जागरूकता कार्यक्रम और साहस एवं खेल गतिविधियों में एनसीसी की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया।
एयर चीफ मार्शल को एनसीसी कैडिटों ने गार्ड ऑफ ऑर्नर दिया, जिनमें थल सेना, नौसेना और वायुसेना के कैडिट शामिल थे। इसके बाद बैंड प्रदर्शन किया गया। गणतंत्र दिवस शिविर में लड़कों और लड़कियों सहित 1950 कैडिट भाग ले रहे हैं, इनमें सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के 17 एनसीसी निदेशालयों के कैडिट शामिल हैं। एक महीने तक चलने वाले गणतंत्र दिवस शिविर के दौरान ये कैडिट सांस्कृतिक, राष्ट्रीय एकता जागरूकता और अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण प्रतिस्पर्धाओं सहित अनेक गतिविधियों में भाग लेंगे।