स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
नई दिल्ली। बुनियादी ढांचे पर मंत्रिमंडल समिति ने कोयला खानों की सुरक्षा एवं संरक्षण और कोलफील्ड क्षेत्रों में परिवहन ढांचे के विकास की योजनाएं जारी रखने को मंजूरी दे दी। ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना (2007-12) के लिए कोयला खानों की सुरक्षा एवं संरक्षण की योजना के लिए 690 करोड़ 75 लाख रुपये और कोलफील्ड क्षेत्रों में परिवहन ढांचे की योजना के लिए 395 करोड़ 58 लाख रुपये के व्यय के लिए कोयला खान (संरक्षण एवं विकास) अधिनियम, 1974 के प्रावधानों के तहत संग्रह के जरिए धन जुटाया जाएगा। इस योजना से कोयला कंपनियों को कोयले के संरक्षण और कोयला खानों की सुरक्षा के कार्य में मदद मिलेगी। इससे कोयले, बालू और खनन मशीनरी को समय पर एवं सुगमतापूर्वक भेजने के लिए रेल एवं सड़क ढांचे के निर्माण में भी मदद मिलेगी।