स्वतंत्र आवाज़
word map

सिंगापुर में निवेशक सम्मेलन

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

निवेशक सम्मेलन-investors meet

सिंगापुर। पेट्रोलि‍यम एवं प्राकृति‍क गैस मंत्री ने नई दि‍ल्‍ली में 15 अक्‍टूबर 2010 को नवीं बोली चक्र का आयोजन कि‍या था। इसके आयोजन के पूर्व लंदन में आठ अक्‍टूबर 2010 को इसकी भूमि‍का आयोजि‍त की गई थी। इसी सि‍लसि‍ले में भारत सरकार ने 13 जनवरी, 2010 को सिंगापुर में नि‍वेशक सम्‍मेलन का आयोजन कि‍या जि‍से एनईएलपी– 9 कहा जाता है। इस अवसर पर पेट्रोलि‍यम एवं प्राकृति‍क गैस मंत्री मुरली देवड़ा ने मुख्‍य वक्‍तव्‍य दि‍या, जि‍समें उन्‍होंने संप्रग सरकार की प्रगति‍शील नीति‍यों के बारे में बताया। उन्‍होंने तेल एवं गैस क्षेत्र के संबंध में सरकारी नीति‍यों का भी खुलासा कि‍या। देवड़ा ने आधुनि‍क और समृद्धशाली सिंगापुर के नि‍र्माता सम्‍मानीय ली कुआन यू की महानता का उल्‍लेख करते हुए कहा कि उनकी दूरदृष्‍टि के कारण आज सिंगापुर वि‍श्‍व के उन देशों में शामि‍ल हो गया है जि‍नकी प्रति व्‍यक्‍ति आय सबसे अधि‍क है, जहां बेहतरीन स्‍कूल हैं, जहां सार्वजनि‍क स्‍वास्‍थ्‍य सेवा और सार्वजनि‍क सेवाएं सर्वश्रेष्‍ठ हैं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]