स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज के तेल क्षेत्रों की मौजूदा गैस उत्पादन क्षमता घटकर 5 करोड़ 30 लाख मेट्रिक घन मीटर प्रतिदिन पर आ गई है। कंपनी के अधिकारी एसके श्रीवास्तव ने बताया कि कृष्णा गोदावरी बेसिन स्थित उसके डी 6 तेल एवं गैस कुओं की उत्पादन क्षमता अक्टूबर 2010 में जहां 6 करोड़ घन मीटर प्रतिदिन थी, वही अब घटकर 5 करोड़ 30 लाख स्टैंडर्ड घन मीटर पर आ गई है। मगर कंपनी ने कहा कि गैस एवं तेल कुओं की क्षमता में तेजी और गिरावट का दौर चलता रहता है। देश के पूर्वी तटवर्ती हिस्से में स्थित तेल एवं गैस क्षेत्र के 90 फीसदी हिस्से पर रिलायंस इंडस्ट्रीज का कब्जा है, जबकि बाकी कनाडा की निको रिसोर्सेज के आधिपत्य में है।
उन्होंने कहा कि डी 6 क्षेत्र में स्थित कंपनी के 22 गैस कुओं में इस वर्ष अप्रैल से उत्पादन शुरू हो जाएगा, फिलहाल यहां कंपनी के 18 गैस कुओं में उत्पादन हो रहा है। अप्रैल में और कुओं में काम शुरू हो जाने से वित्त वर्ष 2011-12 तक कंपनी की प्रतिदिन गैस उत्पादन क्षमता बढ़कर वापिस 6 करोड़ स्टैंडर्ड मैट्रिक घन मीटर और वित्त वर्ष 2012-13 तक 8 करोड़ स्टैंडर्ड मेट्रिक घन मीटर हो जाने की संभावना है। कंपनी के मुताबिक मार्च 2013 से उसके डी 6 क्षेत्र में पूरी क्षमता से गैस और तेल उत्पादन का काम आरंभ हो जाएगा।