स्वतंत्र आवाज़
word map

अदालतों में लंबित मामलों की अवधि घटेगी

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

डॉ वीरप्‍पा मोइली-dr veerappa moily

नई दिल्ली। विधि और न्‍याय मंत्री डॉ वीरप्‍पा मोइली ने न्‍याय और विधि सुधारों की डिलीवरी के लिए मिशन मोड़ कार्यक्रम शुरू किया है। इस कार्यक्रम के तहत अदालतों में लंबित विभिन्‍न मामलों की अवधि को मौजूदा 15 से घटाकर 3 साल पर लाया जाएगा। इस दिशा में एक कार्यक्रम सफलतापूर्वक कार्यान्वित किया गया है। उन्‍होंने कहा कि मिशन मोड़ कार्यक्रम 26 जनवरी से 31 जुलाई 2010 तक चलाया गया। इस अवसर पर एक पुस्तिका भी जारी की गई।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]