स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
मिर्जापुर-उप्र। भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री और सांसद वरुण गांधी ने एक प्रकार से उत्तर प्रदेश में राजनीतिक लंगर डाल दिया है। वे जहां भी जा रहे हैं आम आदमी उनसे जुड़ाव महसूस करता है। उनके कार्यक्रम में भारी भीड़ होती है वे जनता से पते की बात करते हैं जैसे उन्होंने मिर्जापुर में कहा कि देश के प्रत्येक नौजवान को एक वर्ष सेना में काम करना चाहिए, इससे उनके अंदर अनुशासन आएगा, सेना हमेशा तरो-ताजा रहेगी, जातिवाद, क्षेत्रवाद हमेशा के लिए मिट जाएगा और हर व्यक्ति हिन्दुस्तानी हो जाएगा।
कार्तिक पूर्णिमा पर शुरू किए जनसंपर्क अभियान में वरुण गांधी रविवार को मिर्जापुर के निरोही गांव में कारगिल शहीद राकेश सिंह के परिजनों से मिलने गए थे। उन्होंने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया कि उसके पास जिंदा लोगों की मूर्ति लगाने के लिए खूब पैसा है, लेकिन ये बड़े शर्म की बात है कि शहीदों की मूर्ति लगाने के लिए उसके पास पैसा नहीं है। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा तट के किनारे मलादरपुर एवं बरैनी गांव में उन्होंने कहा कि बदलते राजनैतिक परिदृश्य में किसान और मजूदर राजनीति से कटते जा रहे हैं, उन पर बहुत बोझ लाद दिया गया है।
उन्होंने कहा हम आपका बोझ कम करेंगे और राजनीति में आपकी भागीदारी बढ़ाएंगे। वरुण ने जय श्रीराम के साथ अपना हर संबोधन शुरू किया और समाप्त किया। वरुण रविवार सुबह वाराणसी पहुंचे वहां से वे बरैनी गांव में बाढ़ पीड़ितों और फोरलेन सडक़ योजना में जिन लोगों को पुनर्वासित नहीं किया गया उनसे मिले। इसके बाद मलादरपुर में निषादों और बाढ़ पीड़ितों से मिले। वरुण गांधी ने सोमवार को मिर्जापुर में एक बड़ी रैली को संबोधित किया। भाजपा युवा मोर्चा के प्रादेशिक नेता मनीष सिंह ने बताया कि वरूण गांधी के कार्यक्रमों में भारी संख्या में लोग आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि वरूण गांधी का आम जनता की ओर जिस प्रकार का झुकाव है उससे भारतीय जनता पार्टी को भारी लाभ पहुंचेगा।