स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
जयपुर। स्पिक मैके की राजस्थान इकाई के आयोजन नए साल में दस जनवरी से ही फिर से आरम्भ हो रहे हैं। हाल ही पटना में संपन्न राष्ट्रीय स्कूल अधिवेशन से लौटे तीस प्रतिभागियों के नेतृत्वकर्ता अशोक जैन के अनुसार राज्य भर के लगभग सत्रह स्थानों पर देश के चार ख्यातिनाम कलागुरु अपनी पचास से भी अधिक प्रस्तुतियां देंगे।
उन्होंने बताया कि मोहिनीअट्टम नृत्यांगना विदुषी भारती शिवाजी, युवा कथक नृत्यांगना मोनिसा नायक, सितार वादक कुशल दास के साथ हिन्दुस्तानी शास्त्रीय गायक जोड़ी रितेश-रजनीश मिश्रा शामिल हैं। इन सभी प्रस्तुतियों का समन्वयन राज्य समन्वयक आदित्य गुप्ता के सानिध्य में कोटा की शिल्पी माथुर, अलवर की डॉ रचना आसोपा, राज्य सह सचिव प्रसन्न माहेश्वरी और चित्तौडगढ़ के जेपी भटनागर करेंगे।
अशोक जैन बताया कि गया में राष्ट्रीय कार्यकारिणी के चुनाव में हनुमानगढ़, राजस्थान के आदित्य गुप्ता सदस्य मनोनीत हुए हैं। राष्ट्रीय सचिव पद के लिए दिल्ली की गायत्री पसरीचा चुनी गई हैं। आंदोलन के संस्थापक डॉ किरण सेठ को आजीवन रूप से अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया है। उपाध्यक्ष बेंगलुरु की सुप्रीति और कोषाध्यक्ष रिक्की श्रीवास्तव, सह सचिव दिल्ली के प्रसून राज चुने गए हैं, जो अगले दो सालों तक आन्दोलन का काम देखेंगे। राजस्थान राज्य कार्यकारिणी के मनोनीत सदस्यों की घोषणा भी शीघ्र ही की जाएगी, मनोनीत सदस्य आगामी एक अप्रैल से अपना काम संभालेंगे।
चित्तौडगढ़ के समन्वयक जेपी भटनागर ने जनवरी में होने वाले आयोजन के बारे में बताया कि नगर में मोनिसा नायक, उत्सव श्रृंखला का आगाज़ बारह तारीख को करेगी। इसके बाद अठ्ठारह को कुशल दास का सितार वादन, उन्नीस को भारती शिवाजी का मोहिनीअट्टम और इक्कीस को रितेश-रजनीश मिश्रा का गायन होगा।