स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Thursday 10 April 2025 03:44:18 PM
नई दिल्ली। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू ने स्कूली छात्रों केलिए 'विमानन में करियर मार्गदर्शन कार्यक्रम' की शुरुआत कर दी है, इसका उद्घाटन सत्र भारतीय विमानन अकादमी नई दिल्ली में हुआ। इस कार्यक्रम का उद्देश्य कक्षा 11 और 12 के छात्रों को विमानन क्षेत्र के पायलट, एयर ट्रैफिक कंट्रोल, विमान डिजाइन, हवाई अड्डे के प्रबंधन, विमानन क्षेत्र से जुड़े व्यवसायों केलिए प्रेरित और शिक्षित करना है। नागरिक उड्डयन मंत्री ने कार्यक्रम में महिला पायलटों की उपस्थिति और प्रोत्साहन पर विशेष ध्यान दिया। नागरिक उड्डयन मंत्री ने युवाओं को पारंपरिक करियर संबंधी धारणाओं से इतर देखने केलिए प्रेरित किया और कहाकि भारत एक वैश्विक विमानन केंद्र बनने की ओर अग्रसर है, यह देश की महत्वाकांक्षी विमानन विकास योजना केसाथ युवा प्रतिभाओं को जोड़ने की रणनीतिक पहल है।
राममोहन नायडू ने विमानन क्षेत्र के भावी अवसरों पर जोर देते हुए कहाकि देश के विमानन क्षेत्र को 1700 नए विमानों की जरूरत है और प्रत्येक विमान केलिए 15 से 20 पायलट की आवश्यकता होती है, इसका अर्थ हैकि केवल पायलटों केलिए ही 34000 नौकरियां सृजित की जा रही हैं। उन्होंने कहाकि हम नहीं चाहतेकि विदेशी पायलट यहां आकर हमारे विमानों को उड़ाएं, बल्कि हम चाहते हैंकि हमारे अपने भारतीय युवाओं को पायलट बनने का अवसर मिले और भारतीय समुदाय भारतीय विमानन की घरेलू मांग को पूरा करे। राममोहन नायडू ने सरकार की उपलब्धियों और भविष्य की रूपरेखा को रेखांकित करते हुए कहाकि 2014 में देश में 74 विमानतल थे, हमने इसे दोगुना कर दिया है, अब देश में विमानतल की संख्या 159 हो गई है।
नागरिक उड्डयन मंत्री ने कहाकि मैं अगले पांच साल तक मंत्री रहूंगा और 50 और एयरपोर्ट बनाने की योजना बना रहा हूं। उन्होंने कहाकि भारत सरकार ने तय किया हैकि अगले 10 साल में हमें देश में 120 नए गंतव्य बनाने हैं। राममोहन नायडू ने छात्रों को अपनी आकांक्षाओं का स्वामित्व लेने केलिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहाकि आप जोभी विमान देखते हैं वे सिर्फ़ विमान नहीं हैं, बल्कि वे संभावनाओं का एक पूरा ब्रह्मांड हैं, जो आपकी स्वीकृति की प्रतीक्षा कर रहे हैं। उन्होंने नीतिगत समर्थन और बुनियादी ढांचे के विस्तार के अलावा प्रमुख विधायी सुधारों को उजागर किया है जैसे-भारतीय वायुयान अधिनियम और विमान वस्तु में हित संरक्षण विधेयक, जिसका उद्देश्य घरेलू विमानन पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करना और रोज़गार को बढ़ावा देना है।