स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Saturday 19 April 2025 01:25:52 PM
नई दिल्ली। देश में धार्मिक तीर्थ यात्रियों और पर्यटकों को ऑनलाइन बुकिंग फर्जीवाड़ा करके निशाना बनाया जा रहा है, यह धोखाधड़ी नकली वेबसाइटों, भ्रामक सोशल मीडिया पेजों, फेसबुक पोस्ट और गूगल जैसे सर्च इंजनों पर सशुल्क विज्ञापनों के माध्यम से की जा रही है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने ऑनलाइन बुकिंग धोखाधड़ी और जालसाजी का खुलासा करते हुए अपने अधीन भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (I4C) के माध्यम से जनता को ऑनलाइन बुकिंग धोखाधड़ी के बारेमें सचेत किया है। गृह मंत्रालय ने विशेष रूपसे ऐसे मामलों पर लोगों सचेत किया है, जिनमें धोखाधड़ी और जालसाजी से जुड़े पेशेवर दिखने वाले घोटाले, लेकिन नकली वेबसाइटें, सोशल मीडिया प्रोफाइल और व्हाट्सएप खाते बनाकर केदारनाथ, चारधाम केलिए हेलीकॉप्टर बुकिंग, तीर्थयात्रियों केलिए गेस्ट हाउस और होटल बुकिंग, ऑनलाइन कैब व टैक्सी सेवा बुकिंग, होलीडे पैकेज और धार्मिक यात्रा सेवाओं जैसी पेशकश की जाती हैं।
ऑनलाइन बुकिंग केलिए भुगतान करते समय लोग इनकी प्रामाणिकता जांचें एवं संदेह किए बिना अक्सर तब ठगे जाने का एहसास करते हैं, जब बुकिंग की कोई पुष्टि या सेवा प्राप्त नहीं होती और संपर्क केलिए दिए गए नंबर पहुंच से बाहर हो जाते हैं। गृह मंत्रालय ने लोगों को अत्यधिक सावधानी बरतने की सलाह दी हैकि कोईभी भुगतान करने से पहले वेबसाइट की प्रामाणिकता की हमेशा जांच करें। गूगल, फेसबुक या व्हाट्सएप पर प्रायोजित या अज्ञात लिंक पर क्लिक करने से पहले सत्यापन करें। बुकिंग केवल आधिकारिक सरकारी पोर्टलों या विश्वसनीय ट्रैवल एजेंसियों के माध्यम से करें। ऐसी वेबसाइटों की तुरंत शिकायत राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल-www.cybercrime.gov.in पर करें या किसी धोखाधड़ी के मामले में 1930 पर कॉल करें।
भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र बहुआयामी रणनीति केतहत स्कैम सिग्नल एक्सचेंज आईटी मध्यस्थों जैसे-गूगल, व्हाट्सएप, फेसबुक केसाथ नियमित रूपसे साझा कर रहा है, साइबर अपराध हॉटस्पॉट्स की पहचान की जा रही है और राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों को संवेदनशील बनाया जा रहा है। साइबर गश्त के जरिए नकली वेबसाइटों एवं विज्ञापनों और प्रतिरूपण करने वाले सोशल मीडिया खातों तक पहुंच को अक्षम किया जा रहा है, ताकि नागरिकों की सुरक्षा हो। संदिग्धों की जांच और रिपोर्टिंग के जरिए राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल पर संदिग्धों की जांच और रिपोर्टिंग सुविधा विकसित की गई है, ताकि रिपोर्टिंग यानी शिकायत दर्ज कराने में किसी तरहकी परेशानी नहीं हो। गौरतलब हैकि केदारनाथ हेलीकॉप्टर बुकिंग https://www.heliyatra.irctc.co.in लिंक से की जा सकती है। सोमनाथ ट्रस्ट की आधिकारिक वेबसाइट https://somnath.org है और गेस्ट हाउस बुकिंग उसीके माध्यम से की जा सकती है।