स्वतंत्र आवाज़
word map

भारत के थोक मूल्‍य सूचकांक की समीक्षा

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

नई दिल्ली। दिसंबर 2011 में सभी वस्‍तुओं के लिए आधिकारिक थोक मूल्‍य सूचकांक (आधार 2004-05=100) पिछले माह के 156.9 (अनंतिम) पर बना रहा। इसमें कोई परिवर्तन नहीं हुआ। मुद्रास्‍फीति की वार्षिक दर मासिक थोक मूल्‍य सूचकांक के आधार पर दिसंबर 2011 में 7.47 प्रतिशत (अनंतिम) रही, जो पिछले महीने 9.11 प्रतिशत (अनंतिम) थी तथा पिछले वर्ष की उसी समयावधि के दौरान 9.45 प्रतिशत पर थी। विभिन्‍न वस्‍तु समूहों के सूचकांक में उतार-चढ़ाव इस प्रकार रहा–
प्राथमिक वस्‍तुएं। विभिन्‍न वस्‍तु समूहों का सूचकांक 1.6 प्रतिशत घटकर 197.9 (अनंतिम) के स्‍तर पर रहा, जो कि पिछले महीने 201.1 (अनंतिम) था। माह के दौरान वस्‍तु और समूहों के सूचकांक में उतार-चढ़ाव इस प्रकार रहा-खाद्य वस्‍तुओं का सूचकांक पिछले महीने के 196.9 (अनंतिम) स्‍तर से घटकर 190.8 (अनंतिम) रहा, जिसमें 3.1 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। यह गिरावट मुख्‍य रूप से फलों और सब्जियों (13 प्रतिशत), मसालों (6 प्रतिशत), उड़द (5 प्रतिशत), चिकन (3 प्रतिशत), चाय (2 प्रतिशत) और ज्वार, चावल, अरहर, रागी और जौ (एक प्रतिशत प्रत्येक) में कमी की वजह से हुई। हालांकि सूअर के मांस (8 प्रतिशत), समुद्री-मछली (5 प्रतिशत), मक्का (3 प्रतिशत) बाजरा, अंडे, मटन और मसूर (प्रत्येक 2 प्रतिशत) और चना, कॉफी और दूध (एक प्रतिशत प्रत्येक) में वृद्धि हुई।
गैर-खाद्य वस्‍तुओं के सूचकांक में 1.3 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई, जो पिछले महीने के 176.3 (अनंतिम) की तुलना में 178.6 (अनंतिम) रही। यह वृद्धि विभिन्‍न वस्‍तुओं जैसे-गौर सीड (20 प्रतिशत), फूल (14 प्रतिशत) अलसी (8 प्रतिशत), सोयाबीन (6 प्रतिशत), राई और सरसों (5 प्रतिशत) कच्ची रेशम (4 प्रतिशत) सूरजमुखी और कच्ची रबड़ (3 प्रतिशत), कुसुम, मूंगफली और नाइगर सीड (2 प्रतिशत प्रत्येक) और जिंजली सीड तथा भूसा (एक प्रतिशत प्रत्येक) की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण हुई। कपास के बीज (6 प्रतिशत) अरंडी (4 प्रतिशत), कोयर फाइबर, कच्‍चा कपास, कच्चा जूट (3 प्रतिशत प्रत्येक) और खोपड़ा (एक प्रतिशत) की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई।
ईंधन एवं ऊर्जा। इस प्रमुख समूह का सूचकांक पिछले महीने के 171.6 (अंनतिम) से 172.6 (अनंतिम) तक पहुंच गया। यह वृद्धि नाफ्था (5 प्रतिशत), विमान ईंधन, टरबाईन ईंधन, हल्के डीजल तेल और बिटूमन (4 प्रतिशत प्रत्येक) एवं भट्टी के तेल (3 प्रतिशत) की कीमतों में उछाल के कारण हुई। पेट्रोल (3 प्रतिशत) की कीमत में गिरावट हुई। इसी प्रकार विर्निर्माण उत्‍पाद का सूचकांक 0.6 प्रतिशत बढ़कर 140.6 (अनंतिम) पर रहा जो कि पिछले महीने 139.8 (अनंतिम) के स्‍तर पर था। जनवरी 2012 के लिए अगली विज्ञप्‍ति 14 फरवरी, 2012 को जारी की जायेगी।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]