स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
मुंबई। मुंबई के होटल सी-प्रिंसेस में फिल्म 'मालिक एक' का म्युजिक रिलीज किया गया। इसकी निर्मात्री किशोरी शहाणे विज और निर्देशक दीपक बलराज विज हैं। जैकीश्राफ इस फिल्म में साई बाबा की भूमिका में हैं। एमएम मिठाईवाला और ग्लोबल एडर्वटाइजर्स इसके मीडिया पार्टनर हैं। म्यूजिक रिलीज के मौक पर मुंबई के समाजसेवक और उद्योगपति मनमोहन गुप्ता को अतिथि के रूप में बुलाया गया था, जहां उन्होंने फिल्म के निर्माता, निर्देशक, सहनिर्मात्री निशा सुमन जैन, दिव्या दत्ता, शक्ति कपूर, अनूप जलोटा, जगजीत सिंह इत्यादि के साथ मिलकर फिल्म का म्यूजिक रिलीज किया और फिल्म को हिट करवाने के लिए भगवान से प्रार्थना की।