स्वतंत्र आवाज़
word map

इंडिया पोस्ट की एसबीआईएफएम से साझेदारी

ग्रामीण एवं दूरदराज क्षेत्र में इंडिया पोस्ट कर रहा है केवाईसी आसान

इंडिया पोस्ट के विशाल नेटवर्क की निवेशकों केलिए लोकप्रिय पहलें

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 30 April 2025 12:33:07 PM

india post partners with sbifm

नई दिल्ली। भारतीय डाक विभाग ने म्यूचुअल फंड निवेशकों की ग्राहक ऑन बोर्डिंग प्रक्रिया को और ज्यादा सरल बनाने केलिए एक प्रमुख परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनी एसबीआई फंड्स मैनेजमेंट लिमिटेड (एसबीआईएफएम) से रणनीतिक साझेदारी की है। इस रणनीतिक सहयोग के माध्यम से इंडिया पोस्ट का विशाल नेटवर्क निवेशकों को सशक्त बनाएगा विशेष रूपसे ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में आसानी, सुरक्षा और सुविधा केसाथ अपनी केवाईसी औपचारिकताओं को पूरा करने केलिए यह पहल वित्तीय समावेशन अंतर को पाटने और ग्राहक अनुभव को और बेहतर बनाने की दिशामें एक बड़ा कदम है। समझौते के अंतर्गत इंडिया पोस्ट देशभर के निवेशकों से आवश्यक फॉर्म और दस्तावेज एकत्र करके एसबीआई म्यूचुअल फंड निवेशकों केलिए केवाईसी औपचारिकताओं को पूरा करने की सुविधा देगा।
गौरतलब हैकि भारतीय डाक वित्तीय सेवा क्षेत्रमें सार्वजनिक और निजी दोनों क्षेत्र के संगठनों केसाथ सहयोग केलिए सक्रिय रूपसे नए रास्ते तलाश रहा है। अपने मजबूत बुनियादी ढांचे, प्रशिक्षित कार्यबल और विश्वसनीयता केसाथ डाक विभाग भारतीय आबादी केबीच वित्तीय साक्षरता, डिजिटल ऑन बोर्डिंग और निवेश भागीदारी को बढ़ावा देने में बड़ी भूमिका निभाने केलिए अच्छी स्थिति में है। डाक भवन नई दिल्ली में एक समारोह में डाक विभाग के व्यवसाय विकास निदेशालय की महाप्रबंधक मनीषा बंसल बादल और एसबीआई फंड्स मैनेजमेंट लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुनीश सभरवाल ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। देश के दूरदराज इलाकों में फैले 1.64 लाख से ज़्यादा डाकघरों के विशाल नेटवर्क केसाथ भारतीय डाक विभाग वित्तीय समावेशन के उद्देश्य से की जानेवाली पहलों का समर्थन करने केलिए अद्वितीय स्थिति में है। शहरी क्षेत्रों, ग्रामीण कस्बों, दूरदराज के गांवों और यहां तककि अन्य वित्तीय सेवाओं तक सीमित पहुंच वाले क्षेत्रों में डाकघरों केसाथ डाक विभाग केपास केवाईसी सत्यापन सहित ग्राहक सेवा आवश्यकताओं में सहायता करने केलिए बेजोड़ पहुंच है।
केवाईसी दस्तावेज इंडिया पोस्ट के प्रशिक्षित कर्मी एकत्र किए करेंगे, जिससे प्रक्रिया में उच्चस्तर की सुरक्षा, सटीकता और गोपनीयता सुनिश्चित होगी। इंडिया पोस्ट के राष्ट्रव्यापी नेटवर्क का लाभ उठाकर यह साझेदारी यह सुनिश्चित करेगीकि निवेशक चाहे वे कहीं भी हों आसानी से केवाईसी प्रक्रिया को पूरा कर सकें। यह ग्रामीण, वंचित और दूरदराज के क्षेत्रों में रहने वाले निवेशकों केलिए विशेष रूपसे फायदेमंद होगा, जिन्हें अक्सर पारंपरिक वित्तीय सेवाओं तक पहुंचने में चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। डोर-टू-डोर केवाईसी सेवा निवेशकों को बहुत सुविधा प्रदान करेगी, इससे वे अपने घर बैठे आराम से पूरी प्रक्रिया को पूरा कर सकेंगे। यह विशेष रूपसे वरिष्ठ नागरिकों, गतिशीलता चुनौतियों वाले व्यक्तियों या दूरदराज के क्षेत्रों में रहनेवाले लोगों केलिए फायदेमंद है, जहां भौतिक बैंकिंग सेवाओं तक पहुंच सीमित है। यह सहयोग सीधे तौरपर भारत सरकार की जन निवेश पहल का समर्थन करता है, जिसका उद्देश्य वित्तीय समावेशन को बढ़ाना और अधिक लोगों को देश के पूंजी बाजारों में भाग लेने केलिए प्रोत्साहित करना है।
डाक विभाग डिजिटल इंडिया कार्यक्रम केतहत वित्तीय सेवाओं को डिजिटल बनाने के चल रहे प्रयासों में भी योगदान देता है। इंडिया पोस्ट के भरोसेमंद नेटवर्क केसाथ यह साझेदारी विशेष रूपसे ग्रामीण और अर्ध शहरी क्षेत्रों में म्यूचुअल फंड जैसे निवेश उत्पादों से जुड़ने केलिए एक प्रवेश द्वार प्रदान करेगी एवं यह पहल वित्तीय नियमों के अनुपालन के महत्व के बारेमें लोगों को शिक्षित करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। सुगम केवाईसी सत्यापन में इंडिया पोस्ट की भूमिका यूटीआई म्यूचुअल फंड और भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड का सार्वजनिक कोष सहित अन्य म्यूचुअल फंड कंपनियों केसाथ इसके सफल सहयोग से प्रदर्शित हुई है। इन साझेदारियों में इंडिया पोस्ट ने कम समय में 5 लाख से अधिक केवाईसी सत्यापन सफलतापूर्वक संभाले हैं, जिससे सटीकता, सुरक्षा और दक्षता केसाथ उच्च मात्रा वाले संचालन को प्रबंधित करने की इसकी क्षमता का प्रदर्शन हुआ।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]