स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Thursday 1 May 2025 03:09:34 PM
मुंबई। केंद्रीय संचार और पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य माधवराव सिंधिया ने देश के प्रमुख उद्योगपतियों केसाथ पूर्वोत्तर राज्यों में निवेश को बढ़ावा देने केलिए मुंबई में महत्वपूर्ण बैठक की, जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी, आदित्य बिड़ला समूह के कुमार मंगलम बिड़ला और टाटा संस के एन चंद्रशेखरन ने पूर्वोत्तर राज्यों में गहरी रुचि व्यक्त की। ज्योतिरादित्य सिंधिया की उद्योगपतियों केसाथ ये बैठकें 23-24 मई 2025 को भारत मंडपम दिल्ली में होनेवाले निवेश शिखर सम्मेलन राइजिंग नॉर्थईस्ट समिट-2025 से पहले जारी वार्तालाप का हिस्सा हैं।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पूर्वोत्तर राज्यों को देश केलिए एक नए विकास इंजन के रूपमें स्थापित करने के भारत सरकार के रणनीतिक दृष्टिकोण की प्रतिबद्धता व्यक्त की। उन्होंने उद्योगपतियों से बातचीत में कहाकि उनका लक्ष्य पूर्वोत्तर के अष्टलक्ष्मी राज्यों को भारत के विकास इंजन के रूपमें एक एकीकृत विकास लक्ष्य में समाहित करना है। उन्होंने पूर्वोत्तर में सतत विकास को गति देने में सार्वजनिक और निजी भागीदारी की भूमिका का भी उल्लेख किया। केंद्रीय मंत्री ने उद्योगपतियों केसाथ पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय की कुछ प्रमुख पहलों को भी साझा किया, जिसमें सभी आठ पूर्वोत्तर राज्यों के मुख्यमंत्रियों केसाथ एक उच्चस्तरीय कार्यबल का गठन, प्रत्येक राज्य में निवेश प्रोत्साहन एजेंसियों की स्थापना आदि शामिल हैं।
पूर्वोत्तर क्षेत्र को एशिया की विकास गाथा का केंद्रीय हिस्सा बनाने केलिए बैठक में पूर्वोत्तर राज्यों में निवेश के अवसरों की खोज की गई। पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय के सांख्यिकी सलाहकार धर्मवीर झा ने अष्टलक्ष्मी पूर्वोत्तर राज्यों में प्रमुख निवेश अवसरों की जानकारी दी। बैठक में हुए विचार-विमर्श में कृषि आधारित उद्योग, वस्त्र और पर्यटन सहित क्षेत्र विशिष्ट विकास क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित किया गया। बैठक में आशा जताई गई हैकि एक मजबूत सार्वजनिक और निजी भागीदारी मॉडल केसाथ राइजिंग नॉर्थईस्ट समिट पूर्वोत्तर राज्यों में प्रगति, समृद्धि और समावेशी विकास का मार्ग प्रशस्त करेगी। समिट पूर्वोत्तर राज्यों की आर्थिक संभावनाओं को सामने लाने केलिए प्रमुख हितधारकों, निवेशकों और नीति निर्माताओं को एक मंच प्रदान करते हुए इस उद्देश्य को पूर्ण करने की दिशा में गति को भी जारी रखेगी।