स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Saturday 24 May 2025 01:49:38 PM
नई दिल्ली। भारत निर्वाचन आयोग अब मतदान केंद्रों के ठीक बाहर मतदाताओं को मोबाइल डिपॉजिट सुविधा उपलब्ध कराएगा। मतदाताओं केलिए सुविधा बढ़ाने और मतदान केदिन व्यवस्था को सुचारू बनाने की विभिन्न पहलों को तर्क संगत बनाने के निर्देश जारी किए गए हैं। ये निर्देश जनप्रतिनिधित्व अधिनियम-1951 और चुनाव संचालन नियम-1961 के प्रासंगिक प्रावधानों के अनुरूप हैं। निर्वाचन आयोग का मानना हैकि मोबाइल फोन के बढ़ते कवरेज और उपयोग से न केवल आम मतदाताओं, बल्कि वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं और दिव्यांग मतदाताओं को मतदान के दिन मोबाइल फोन के प्रबंधन में आनेवाली चुनौतियों को देखते हुए मतदान केंद्रों के ठीक बाहर मोबाइल जमा करने की सुविधा प्रदान करना एक जरूरी फैसला है।
भारत निर्वाचन आयोग ने कहा हैकि मतदान केंद्र के 100 मीटर के भीतर केवल मोबाइल फोन ले जानेकी अनुमति होगी, मगर उसमें भी मतदाता को अपना मोबाइल स्विच ऑफ रखना होगा। सुविधा यह हैकि मतदान केंद्र के प्रवेश द्वार केपास मतदाता को साधारण लकड़ी के बॉक्स या जूट के बैग उपलब्ध कराए जाएंगे, जहां वह अपना मोबाइल फोन जमा करके मतदान करने जा सकेगा। मतदान केंद्र के अंदर मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं होगी। निर्वाचन आयोग का कहना हैकि हालांकि रिटर्निंग अधिकारी स्थानीय प्रतिकूल परिस्थितियों के मद्देनज़र कुछ मतदान केंद्रों को इस प्रावधान से छूट दे सकते हैं, मगर मतदान केंद्र के भीतर मतदान की गोपनीयता सुनिश्चित करनेवाले चुनाव संचालन नियम-1961 के नियम 49एम का सख्ती से पालन किया जाना लागू रहेगा। चुनाव के दिन सुविधाओं को चुनावी कानूनों के अनुरूप प्रचार केलिए स्वीकार्य मानदंडों को मतदान केंद्र से 100 मीटर की दूरी तक तर्कसंगत बनाया है।
निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट किया हैकि मतदान के दिन मतदान केंद्र के आसपास 100 मीटर के दायरे में चुनाव प्रचार की कतई अनुमति नहीं होगी, मतदाता अगर निर्वाचन आयोग की आधिकारिक मतदान पर्ची नहीं ले जा पाए हैं तो पहचान पर्ची जारी करने केलिए मतदान के दिन उम्मीदवारों के द्वारा मतदान केंद्र से 100 मीटर की दूरी पर सुविधा बूथ डेस्क स्थापित करने की अनुमति रहेगी। गौरतलब हैकि मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार की अध्यक्षता में चुनाव आयुक्त डॉ सुखबीर सिंह संधू और डॉ विवेक जोशी चुनाव आयोग के कानूनी ढांचे के अनुसार तय नियमों के अनुसार चुनाव कराने की सुविधाओं के विस्तार नवाचार और सुधार के लिए लगातार प्रतिबद्ध है।